मोहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा

Video News

मोहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा

राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)

दरभंगा! सोमवार को दरभंगा जिला मुहर्रम कमिटी के द्वारा मिट्टी लाने के लिए जुलूस निकाला गया था। उसी क्रम में क़िलाघाट स्थित जिला मोहर्रम कमिटी कार्यालय के सामने जुलूस में कुछ युवकों ने इस्लामिक झंडा के साथ फिलीस्तीन का झंडा लहराने लगे। जब मामले का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और मोहर्रम कमिटी के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। वही दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से वीडियो प्राप्त हुआ है। इस वीडियो की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ अमित कुमार को दिया गया है। वही उन्होंने कहा कि वीडियो में जुलूस के दौरान विभिन्न प्रकार का झंडा दिख रहा है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कानूनी कारवाई की जायेगी। मिली जानकारी मुताबिक फिलिस्तीन के झंडा के साथ समर्थन कर रहे युवक ने टीशर्ट पहन रखा है। वहीं दरभंगा ज़िला मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने पुष्टि करते हुए कहा कि नजर पड़ते ही झंडे को किया जब्त कर लिया गया था। यह घटना मुहर्रम के पहले दिन मिट्टी लाने के रस्म के दौरान की है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हमारी न्यूज़ टीम नहीं करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *