पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना सेक्टर-39 पर निर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का लोकार्पण किया गया
गौतमबुद्धनगर: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना सेक्टर-39 पर निर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का लोकार्पण किया गया एवं स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद करते हुए उन्हे तीनों नए कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023) के बारे में जागरूक किया गया।
दिनांक 01.07.2024 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना सेक्टर-39 पर निर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का उद्घाटन किया गया एवं स्थानीय नागरिकों व विवेचकों के साथ गोष्ठी आयोजित करते हुए उनके साथ संवाद किया गया। उनके द्वारा उपस्थित लोगों व विवेचकों को तीनों नये कानूनों के बारे में जानकारी देते महत्वपूर्ण बदलावों व कानूनों से जुड़े तथ्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई व बताया कि तीनों कानूनों में नागरिकों को सुविधा देने हेतु बदलाव किए गये है जिनमे कई नए महत्वपूर्ण प्रावधान दिये गये है जिससे कम समय में विवेचनाओं का निष्पक्ष व गुणवक्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा।
उनके द्वारा सभी विवेचकों को साक्ष्य संकलन/संग्रहित करने के महत्व के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए व बताया गया कि तीनों कानूनों में दिये गये सभी प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए विवेचनात्मक कार्रवाई की जाए व डिजिटल/इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के महत्व को समझते हुए विवेचनात्मक कारवाई के दौरान उनका सही तरीके से उपयोग किया जाए जिससे पीड़ितों को शीघ्र व उचित न्याय दिलाया जा सके। उनके द्वारा कानूनों की सरलता के बारे में प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी लोगों को बदलावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई व उपस्थित विवेचकों को कानूनों में बदलाव से संबंधित बुकलेट वितरित की गयी।
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री शिव हरि मीणा, डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह, एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र, एसीपी श्री प्रवीण कुमार सिंह, एसीपी सुश्री शैव्या गोयल, थाना प्रभारी व कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।