अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आर.टी.ई. के तहत होने वाले निशुल्क दाखिलों की समीक्षा की बैठक सम्पन्न
- शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों द्वारा शत्-प्रतिशत दाखिला नहीं देने पर प्रशासन सख्त
- दाखिला नहीं लेने वाले स्कूलों को आखिरी मौका, एक सप्ताह में आर.टी.ई. के तहत आवंटित सीटों पर कराये शत्-प्रतिशत दाखिला
- प्राइवेट स्कूल के संचालकों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष दाखिले न लेने पर मान्यता प्रत्याहरण की होगी कार्यवाही
गौतमबुद्धनगर : जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम आर.टी.ई. के तहत के विद्यार्थियों का शत् प्रतिशत दाखिले कराने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आर.टी.ई. के तहत के विद्यार्थियों का शत् प्रतिशत दाखिले न करने वाले स्कूल संचालकों की समीक्षा बैठक हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष स्कूल संचालकों को आ रही समस्याओं एवं अभिभावकों द्वारा दिए जाने वाले प्रपत्र जैसे आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अन्य वार्ड का निवासी आदि के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन को विस्तार से अवगत कराया गया।
अपर जिला जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि आरटीई के तहत विद्यार्थियों के दाखिले न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कठोर करवाई सुनिश्चित की जाये। आवेदकों द्वारा यदि फर्जी दस्तावेज जमा कराये गये हैं तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाये और फर्जी दस्तावेज जारीकर्ता अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। आगे से कोई भी आवेदक अपने वार्ड के स्कूल का नाम ही भरे वार्ड से बाहर के स्कूल का नाम न भरे। स्कूल प्रबंधकों द्वारा बताया गया कि आरटीई अधिनियम के अनुसार ही जो विद्यार्थी शत प्रतिशत पात्र है, उसी का दाखिला लिया जाता है।
अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन स्कूल संचालकों द्वारा दाखिले में आनाकानी की जा रही, उन स्कूलों को जवाबदेही नोटिस भेजा जाये एवं शत् प्रतिशत दाखिले नहीं देने वाले स्कूल संचालकों को एक सप्ताह के अन्दर दाखिले करने के निर्देश दिये। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूल संचालकों द्वारा दाखिला क्यों नहीं लिया गया, इसकी जानकारी प्रत्येक स्कूल से कारण सहित लें, ताकि मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, संबंधित अधिकारीगण एवं स्कूल संचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।