मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात ने ढाया कहर
राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)
मधुबनी! बिहार के मधुबनी जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को हो रही मूसलधार बारिश के बीच वज्रपात से पांच लोगों की मौत हुई है। जिसमें दो महिलाएं भी हैं। बाबूबरही में अलग-अलग जगह पर हुई वज्रपात में दो महिलाओं की मौत हो गई। पहली घटना फुलपरास प्रखंड के बथनाहा और भरहा गांव में हुई। यहां खेत में मजदूरी कर रहे आधा दर्जन से ज्यादा लोग वज्रपात के शिकार हो गये। जिसमे दो की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि एक की मौत खुटौना पीएचसी ले जाने के दौरान हो गई। मृतक की पहचान भरहा गांव के मकून साफी, आशियाना खातून और बथनाहा के अलाउद्दीन उर्फ कारी साफी के रूप में हुई है। वही दूसरी घटना में बाबूबरही प्रखंड के बसहा पंचायत डुमरिया गांव की संगीता देवी और बेलादौरा गांव में मंजू देवी की मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस सभी शवो का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है। वज्रपात से 5 लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।