थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 03 वाहन/मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगे चोरी के 02 दोपहिया वाहन व 01 मोबाइल फोन व 01 तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद

Video News

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 03 वाहन/मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगे चोरी के 02 दोपहिया वाहन व 01 मोबाइल फोन व 01 तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद

ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग दिनांक 29.06.2024 को अभियुक्त 1. नाजिम पुत्र सफिया 2.शहनवाज पुत्र नजरूद्दीन 3. फुरकान पुत्र राजा को फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की 02 मोटर साइकिल स्पलेन्डर रजि न0- डीएल 4एस डीडी 3906 सम्बन्धित मु0अ0सं0 993/2022 धारा 379 भादवि थान कविनगर गाजियाबाद व टीवीएंस स्कूटी रजि न0-डीएल 5एस सीपी 3255 सम्बन्धित मु0अ0सं0 16949/23 धारा 379 भादवि थाना कश्मीरी गेट दिल्ली व 01 चोरी का मोबाइल फोन रियल मी कम्पनी का व 01 तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ नवादा गोलचक्कर थाना क्षेत्र बीटा 2 से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो कि घूम फिर कर एनसीआर क्षेत्र से मोटर साइकिल व मोबाइल फोन चोरी करते है व चोरी की गयी मोटर साइकिलों को पकडे जाने के डर से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व नाजायज असलाह लेकर चलते है व चलते रहागीरों से मोबाइल फोन भी स्नैच करते है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. नाजिम पुत्र सफिया निवासी रबुपुरा थाना रबुपुरा जिला गौतमबुद्धनगर,
2. शहनवाज पुत्र नजरूद्दीन निवासी रबुपुरा थाना रबुपुरा जिला गौतमबुद्धनगर,
3. फुरकान पुत्र राजा निवासी मुन्डा खेडा थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *