बच्चों के भविष्य पर लगे ग्रहण, दबंगों ने सरकारी स्कूल को कराया बंद

Video News

बच्चों के भविष्य पर लगे ग्रहण, दबंगों ने सरकारी स्कूल को कराया बंद

राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)

मधुबनी! बच्चों के भविष्य पर लगे ग्रहण को लेकर समाज के लोग दबंगों की डर से मौन हैं। जबरन सरकारी स्कूल को बंद करवा दिया। यही नहीं सामुदायिक भवन से बच्चों और शिक्षकों को बाहर निकालकर उसमें ताला जड़ दिया। यहां सामुदायिका भवन है जहां स्कूल के अलावे स्थानीय लोग सामाजिक कार्यों के लिए उपयोग में लाते हैं। इस विद्यालय में बच्चे के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी एचएम ललिता कुमारी, आफताब और राहुल कुमार की है लेकिन बीते गुरुवार को सामुदायिक भवन से सभी बच्चों और शिक्षकों को कुछ दबंगों ने भगा दिया और उसमें ताला लगा दिया। बच्चों के भविष्य पर लगे ग्रहण पर समाज के लोग भी दबंगों के कारण मौन हैं। इस घटना के बाद स्कूल की एचएम ललिता कुमारी अपने अर्धनिर्मित मकान में बच्चो को पढ़ाती हैं और बच्चों को मध्याह्न भोजन भी कराती हैं। मामला मधुबनी के रहिका प्रखंड स्थित मीना चौक का है। जहां नया प्राथमिक विद्यालय पिछले 10 वर्षों से ज्यादा से चल रहा है जिसमें 1 से 5 वर्ग तक में तकरीबन 100 बच्चे नामंकित हैं। मध्याह्न भोजन खाने के बाद समय से पहले ही बच्चे घर चले जाते हैं। बच्चों की पढ़ाई में दबंग बाधा बने हुए हैं। इस बात की जानकारी डीपीओ सर्व शिक्षा शुभम कशोधन एवं सदर बीईओ योगेंद्र ठाकुर को लिखित रूप से दी गयी है। वहीं सदर एसडीएम अश्विनी कुमार के मुताबिक शनिवार को सामुदायिक भवन का ताला खुलवाकर प्राथमिक विद्यालय में पठन-पाठन चालू करा दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *