फतेहपुर सीकरी देखने पहुंचे पूर्व ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक..पत्नी, बेटियां और सास सुधा मूर्ति भी रहीं मौजूद…

Life Style

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षिता मूर्ति, दोनेां बेटियां और सास सुधा मूर्ति के साथ रविवार को फतेहपुर सीकरी देखने के लए पहुंचे. यहां गाइड शमसुद्दीन ने उन्हें दीवाने आम, दीवाने खास, खजाना महल, ज्योतिष पीठ, चौपड़, पंचमहल ,अनूप तालाब, ख्वाब गाह,तुर्की सुल्ताना, जोधावाई पैलेस, बीरबल पैलेस समेत कई स्मारकों के संबंध में जानकारी दी।

 

इस मौके पर स्मारकों में संरक्षण सहायक दिलीप सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को बुके भेंट कर स्वागत किया। पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक अवलोकन के दौरान उप जिलाधिकारी राजेश कुमार जायसवाल, एसीपी गौरव सिंह, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया मय पुलिस फोर्स के मौजूद रहे। स्मारक अवलोकन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सनक ने अन्य पर्यटकों से हाथ हिलाकर अभिवादन किया और प्रसन्न चित दिखे पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों ने स्मारकों में गहनता से मुगलिया तामीर का की जानकारी ली।

शनिवार को किया था ताजमहल का दीदार
ऋषि सुनक ने शनिवार शाम को परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया था। वैसे तो ताजमहल देखने का उनका प्लान रविवार सुबह का था लेकिन बेटियों की जिद के कारण शनिवार शाम को ही वे ताजमहल देखने के लिए पहुंच गए। इस दौरान विजिटर्स बुक में पूर्व ब्रिटिश पीएम ने ताजमहल को बहुत ही ज्यादा खूबसूरत स्मारक बताया और लिखा कि बच्चों के साथ देखने वाली ऐसी चीजें बेहद ही कम होती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *