गांव गढ़ी सहजा में खुले में बिक रहा गांजा,गांजा तस्कर ट्यूबेल पर बेचता है गांजा,वीडियो हुआ वायरल

Video News

100 रुपए में देता है गांजे की पुड़िया, धड़ल्ले से चल रही है गांजे की तस्करी,सुबह 8 बजे से बिकना शुरू हो जाता है. गांजा

जनपद आगरा:- थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी सहजा में खुलेआम बिक रहा है गांजा, गांजा तस्कर का गांजा बेचते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि आगरा पुलिस लगातार गांजा तस्करो व शराब की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करती हुई लगातार नजर आ रही है. फिर भी गांव गढ़ी सहजा में गांजा तस्कर के हौसले बुलंद क्यों है। बड़ा सवाल. आखिरकार किसके संरक्षण में खुलेआम बिक रहा है गांजा, आपको बता दे कि शुक्रवार की सुबह 9 बजे बनाई गई वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि गांजा तस्कर गांव के ट्यूबेल पर खुले में गांजे की बिक्री कर रहा है। एक पुड़िया (पैकेट) की कीमत वीडियो के आधार पर 100 रुपए की है। जहां उसने गांजे पीने वाले को जब गांजे की पुड़िया (पैकेट) अपने जेब से निकाल कर दी है, उसके पास और भी गांजे की (पुड़िया) पैकट रखी हुईं हैं, गांव के ट्यूबेल पर गांजा पीने वाले लोग आते हैं। और 100 रुपए देकर एक गांजे की पुड़िया (पैकेट) ले जाते हैं। आखिरकार खुले में गांजा बेचने का मामला कितने दिनों से चल रहा है। क्यों नही गांजे तस्कर के खिलाफ कार्रवाई हुई। इसके पीछे क्या राज है। बता पाना मुश्किल है। अब देखने वाली बात ये होती है कि आगरा पुलिस इस गांजा तस्कर की वायरल वीडियो के आधार पर क्या बड़ी कार्रवाई करती है। ये तो अब देखने वाली बात होगी। या फिर ऐसे ही गांजा तस्कर खुले में गांजे की बिक्री करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *