गौरीपुर जवाहरनगर में हुआ कावड़ शिविर का शुभारम्भ
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद बागपत में नेशनल हाईवे पर स्थित गौरीपुर जवाहरनगर में प्रमोद तोमर आनन्दा डेरी वालों के निकट कावड़ शिविर का शुभारम्भ हुआ। पंड़ित श्रवण शास्त्री द्वारा इस अवसर पर हवन किया गया, जिसमें कावड़ शिविर के आयोजनकर्ताओं ने आहुतियां डाली और कावड़ियों की निर्विध्न यात्रा सम्पन्न होने और देश की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। प्रमोद तोमर आनन्दा डेरी वालो ने बताया कि इस स्थान पर हर वर्ष कावड़ियों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है। कंवरपाल तोमर ने बताया कि शिविर में कावड़ियों के रूकने, उनके भोजन व चिकित्सा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। डाक्टर संजय तोमर ने बताया कि कावड़ियों को शिविर में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही आने दी जायेगी। एलआईसी में विकास अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि यह शिविर सभी की सामुहिक भागीदारी से संचालित होता है और शिविर से जुड़ा हर व्यक्ति तन, मन व धन से शिविर में अपनी सेवा प्रदान करता है। इस अवसर पर सुशील, मनोज, अनुज जांगिड़, राहुल, राजू, नितिन, दीपक, मंगल सिंह कश्यप, राजीव पांचाल, राजसिंह फौजी बड़ौत सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।