नरहिया थाना स्थानांतरण को लेकर लोगों ने जताई आपत्ति, एसडीपीओ सुधीर कुमार ने मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन

Video News

नरहिया थाना स्थानांतरण को लेकर लोगों ने जताई आपत्ति, एसडीपीओ सुधीर कुमार ने मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन

राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)

लौकही! प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरहिया थाना परिसर विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। बताते चलें वर्तमान में जिस जगह नरहिया थाना है उस जगह भूमि कम है। इसीलिए प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के साननपट्टी गांव में नए थाना निर्माण करवाने की बात कही गई है।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने इस फैसले को लेकर आपत्ति जताई। थाना का स्थान बदलने को लेकर नरहिया थाना परिसर में फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार के द्वारा एक बैठक बुलाई गई। जिसमें एसडीपीओ के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी बातें रखी। वहीं आयोजित बैठक में एसडीपीओ ने सभी की समस्याओं को सुना। लोगों का कहना था की नरहिया एन. एच.57 के नाम से जाना जाता है। और नरहिया नए थाना के निर्माण हेतु साननपट्टी गांव में प्रस्तावित किए गए जगह खंडहर है। बगल में एन.एच. 57 से पूर्ण संपर्क भी नहीं है। जिस कारण वहां पहुंचने में लोगों को काफी दिक्कतें होंगी। वहीं वर्तमान में जहां पर थाना अवस्थित है वह बिल्कुल एन. एच. 57 और बाजार से सटा हुआ है। वहीं समाजसेवी पप्पू गुप्ता एवं महाबली कुमार ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा की वर्तमान थाने के समीप हाई स्कूल भी है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की बच्चीयां भी पढ़ने आती है। अगर थाना बगल में ना रहा तो अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जाएगा। दबंगो की संख्या में वृद्धि होगी। इसीलिए अपराध नियंत्रण के लिए थाने का यहां रहना अति आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में संबंधित पदाधिकारीयों को लिखित आवेदन भी दिया जा चुका है। मिली जानकारी मुताबिक अंचलाधिकारी लौकही के अनुसार यहां पर 7.62 एकर जमीन उपलब्ध है । जिसमें आठ कट्ठा जमीन पर स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है। स्थानीय लोगों की माने तो थाना परिसर के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। कुछ लोगों द्वारा जमीन का अतिक्रमण भी कर लिया गया है। जिसे मुक्त करवाकर वर्तमान जगह पर ही थाना का विस्तार किया जा सकता है। एसडीपीओ की इस बैठक में मौके पर मौजूद नरहिया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्ण प्रसाद साह, उत्तरी पंचायत के मुखिया आनंद चौपाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रवीण गुप्ता, जदयू जिला उपाध्यक्ष ललित नारायण शारदा, समाजसेवी ललितेश कुमार, लाल बाबू, पप्पू गुप्ता, प्रहलाद साह, रामकृष्ण परमहंस, महाबली कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य ने आमजनों की समस्याओं को देखते हुए थाने को वर्तमान जगह पर ही विस्तार करने का प्रस्ताव रखा । वही एसडीपीओ सुधीर कुमार ने लोगों की मांगो के संदर्भ में आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की मांगों को हम अपने स्तर से आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *