यूएमपीईएसएल कंपनी के ऑपरेटरों ने एसडीएम रुदौली को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

Video News

यूएमपीईएसएल कंपनी के ऑपरेटरों ने एसडीएम रुदौली को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन


अयोध्या।सोमवार को यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट्स एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड कंपनी के पंप ऑपरेटरों ने रुदौली तहसील परिसर में पहुचकर कर सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम रुदौली प्रवीण कुमार यादव को सौंपा। ज्ञापन में ऑपरेटरों ने यूएमपीईएसएल कंपनी के कर्मचारियों पर आरोप लगाया हैं कि प्रतिदिन ऑफिस से फोन द्वारा कहा जाता है कि जिन ऑपरेटरों को वेंडर का काम करना है। संस्था द्वारा प्रत्येक कर्मचारी से सिक्योरिटी की बात कहकर बिना तारीख दस लाख रुपये का चेक की मांग भी की जा रही है। यूनिवर्सल एमईपी प्रोजेक्ट के ऑपरेटरों को पहले 14,000 रुपये प्रति माह वेतन पर भर्ती की गई थी। कुछ समय बाद ऑपरेटरों से चौकीदारी, मालीगिरी, सफाई कर्मी सहित गांव से संबंधित सभी कार्य लिए जा रहे हैं। संस्था ने नियम में बदलाव करके ऑपरेटरों को 11,000 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन करने के कुछ दिन बाद ही अब 5,000 हजार रुपये वेतन कर दिया गया है। और ऑपरेटर के पद से हटा कर उन्हें वेंडर बनाया जा रहा हैं। संस्था अगर तीन महीने तक वेतन नहीं देती है तो इसका कोई विरोध नहीं करेगा। जब संस्था द्वारा वेतन दिया जायेगा तो मिलेगा। जंगल झाड़ियों में बनी पानी की टंकियों पर ऑपरेटरों से रात में काम लिया जा रहा हैं। यदि ड्यूटी के दौरान ऑपरेटर के साथ कोई घटना दुर्घटना होती है तो संस्था की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। ऑपरेटरों का शोषण होता देख कुछ ऑपरेटरों ने त्याग पत्र भी दे दिया हैं। ऑपरेटरों को वेंडर का कार्य भी अस्थाई ही रहेगा। और अभी बहुत सारे ऑपरेटरों को वेतन भी नही मिला है। वेतन के लिए ऑपरेटर आफिस का चक्कर पर चक्कर लगा रहे है। लेकिन कंपनी के कर्मचारी उनकी एक भी नही सुन रहे है। जिसको लेकर ऑपरेटरों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। इस अवसर पर ऑपरेटर अमरेश कुमार, ब्रजेश कुमार ग्राम इचौलिया, आलोक यादव फत्तापुर खुर्द, शिव भवन, विशाल ग्राम बेतोली, सरोज कुमार, अजय सिंह ग्राम बहरास, मान सिंह ग्राम अमराईगांव, दिनेश यादव, राम किशुन ग्राम जमुनियामऊ, अमित कुमार, संदीप कुमार ग्राम फिरोजपुर पवारान, जयन्त कुमार ग्राम अल्हवान, विवेक मिश्रा ग्राम टांडासूफी, सतेंद्र कुमार ग्राम सराय अहमद, सुभाष, चेतराम ग्राम कोटरा, मदन मोहन सिंह, महेंद्र प्रताप यादव ग्राम रामपुर जनक, ननकू गौतम, प्रवेश कुमार ग्राम शहापुर, धर्मराज ग्राम दफियापुर, शेषनाथ यादव ग्राम हरिहरपुर बलैया, अरविंद यादव ग्राम द्वारिकापुर, शिवम सिंह, संदीप कुमार ग्राम ऐहार, राज कुमार ग्राम रतनपुर, अशोक कुमार ग्राम उमापुर, अजय कुमार ग्राम सारंगापुर, मनीष मौर्या ग्राम गनेशपुर, अमर कुमार, शशिकांत ग्राम ओहरामऊ, अखिलेश कुमार, ग्राम ऐथर, सुमित कुमार ग्राम मवई, सूबेदार, अंकित यादव ग्राम पटरंगा, मुकेश यादव ग्राम बरतरा, विदी चन्द्र ग्राम तेर, देवकी नन्द ग्राम मखदूमपुर, रवि तेज़ ग्राम नूरपुर सहित आदि ऑपरेटर शामिल रहे। इस सम्बन्ध में एसडीएम रुदौली प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि आज ऑपरेटरों की शिकायत आई हैं। ऑपरेटरों ने आरोप लगाया है कि जिस कंपनी ने हमें नियुक्त किया था। अब वह कंपनी हम लोगों को समय से वेतन नहीं दे रही हैं। और फोन करके परेशान भी कर रही हैं। ऑपरेटरों के आरोप की जांच के लिए आज ही एक नोडल अधिकारी को नामित किया गया हैं। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित सभी अन्य कर्मचारियों से कड़ी पूछताछ की जाएगी। ऑपरेटरों को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। नोडल अधिकारी की रिपोट मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *