आज के आम बजट में उत्तर प्रदेश के साथ किया गया सौतेला व्यवहार :सुनील चौधरी
नोएडा। समाजवादी पार्टी नोएडा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश सचिव सुनील चौधरी ने आज के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज के बजट ने उत्तर प्रदेश के लोगों को निराश किया है। जो प्रदेश प्रधानमंत्री देता है, वहां के लोग इस बजट में अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। आज का बजट एक तरह से ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार का कुर्सी बचाओ बजट है। महंगाई को कम करने के लिए बजट में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यह बजट किसानों को युवाओं को निराश करने वाला बजट है। देश का नौजवान पक्की नौकरी चाहता है जब तक किसानों के मसले हल नहीं होंगे और नौजवानों के पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा।