भाजपा सरकार का ये बजट मध्यम वर्ग विरोधी है-दीपक विग
नोएडा:-दीपक विग पूर्व अध्यक्ष सपा नोएडा महानगर,चैयरमैन पंजाबी विकास मंच ने कहा कि भाजपा सरकार का ये बजट किसान मज़दूर व्यापारी ओर विशेष तौर पर नौकरीपेशा ओर मध्यम वर्ग विरोधी है इनकम टैक्स की छूट 12 लाख सालाना होनी चाहिये थी,स्वास्थ्य बीमा से 18% GST को नहीं हटाया गया,आवासीय सम्पति पर स्टाम्प टैक्स 2% नहीं किया,स्टैंडर्ड डिडक्शन 1 लाख नहीं किया, ऊपर से लॉंग टर्म कैपिटल गेन टैक्स 10% की जगह 12.5% कर दिया गया,प्रॉपर्टी इंडेक्ससेश्न ख़त्म कर दिया,सब्ज़ी फल अनाज ओर आवासीय सम्पति की क़ीमतों पर नियंत्रण के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया हैं यें बजट महंगाई मुद्रासफ़्रीति बड़ायेगा ।