आम बजट में किसान,नौजवान व महिलाओं की अनदेखी
: श्याम सिंह भाटी
ग्रेटर नोएडा : केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए पहले आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा कि इस बजट में किसानों, नौजवानों महिलाओ को लेकर कोई ठोस योजना दिखाई नहीं दे रही है। इस बजट में उनकी अनदेखी की गई है। बढ़ती बेरोजगारी और मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए कुछ नहीं किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई किसान सम्मान निधि योजना की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। साथ ही उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कोई अतिरिक्त बजट नहीं दिया गया है देश ओर प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को घटाने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है केवल अस्थाई रोजगार देने की बात कही गई है जिससे बेरोजगारी नहीं घटेगी उत्तर प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में कोई नई मंडी नहीं बनाई गई है किसान अपनी फसल को कहां बेचने का काम करेगा। केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता वर्ग के कल्याण के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है। यह बजट केवल सरकार बचाओ बजट दिखाई दे रहा है। इस बजट से आम जनता को निराशा हाथ लगी है।