युवती की हत्या, एक हिरासत में

Video News

युवती की हत्या, एक हिरासत में

थाना कैंट के कोटसराय की घटना

परिचित पर घटना को अंजाम देने का शक

अयोध्या। थाना कैंट के कोटसराय में एक युवती की गला रेतकर हत्या का दी गई। युवती के माता पिता की पहले मौत हो चुकी है। वह अपने नाना के घर में अकेली रहती थी। एसएसपी राजकरन नैय्यर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने घटना में किसी परिचित के शामिल होने का शक जताया है।
थानाध्यक्ष कैंट संजय मौर्य ने बताया कि पूजा यादव (22) पुत्री स्व अनिल कुमार यादव अपने नाना के घर में अकेली रहती थी। उसकी अन्य दोनो बहनों की शादी हो चुकी है। रात में वह बरामदें में सोई थी। सुबह उसका शव लोगो ने देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में हत्या की सूचना मिली थी। सूचना के बाद अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। जिसमें गले में लगे हुए चोट से मौत होना प्रतीत हो रहा है। हत्या का मामला लग रहा है। जिसमें किसी घर को जानने वाले व्यक्ति के द्वारा घटना किया जाना समझ में आ रहा है। परिवारवालों ने एक व्यक्ति के उपर संदेह किया है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *