ग्राम प्रधान ने पशुचर भूमि की बेच
डाली मिट्टी पशुचर की भूमि बनी तालाब
बेची गई पशुचर जमीन की मिट्टी के पैसों को सरकारी खजाने में जमा कराने व कार्यवाही की मांग सीएम से
अयोध्या।विकास खण्ड रुदौली के एक गांव पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा पशुचर के लिए सुरक्षित चारागाह भूमि की मिट्टी को रेलवे के ठेकेदारों को बेंच दी थी।जिसे रेलवे के ठेकेदार द्वारा मिट्टी का खनन करके पशुचर के लिए सुरक्षित सरकारी भूमि को तालाब बना दिया गया जिसकी शिकायत गांव के ही एक युवक ने एसडीएम रूदौली से लेकर मुख्यमंत्री तक की गयी है।
यह मामला रूदौली विकासखंड की ग्राम पंचायत रौजागांव जहां गांव निवासी बिंद्रा प्रसाद पुत्र हरिचरण ने मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उनकी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अखिलेश लोधी ने पशुचर के लिए सुरक्षित सरकारी भूमि गाटा संख्या 760 जिसका रकबा लगभग 16 बीघे का है उस जमींन को रेलवे के ठेकेदारों से अच्छी खासी धन उगाई करते हुए बेंच दिया गया जिसके बाद रेलवे के ठेकेदार द्वारा पशुचर चारागाह की ज़मीन से मिट्टी का खनन शुरू हुआ और उसे तालाब बनाकर छोड़ दिया गया है जिससे अब बरसात होने के कारण जानवरों सहित ग्रामीणों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा यह भी बात कही गयी है कि सरकारी जमीन से मिट्टी मैंने फिरी में नहीं ली है मैंने ग्राम प्रधान को पैसा देकर मिट्टी खरीदी है। पशुचर की जमीन को खोदकर तालाब बनाने से पशुओं व ग्रामीणों को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए शिकायतकर्ता ने
एसडीएम रूदौली व माननीय मुख्यमंत्री को। शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान द्वारा बेंची गयी पशुचर की जमीन की मिट्टी के पैसों को सरकारी खजाने में जमा करवाने व मामले की जांच करवाकर ग्राम प्रधान पर कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।