जर्जर हालत में प्राथमिक विद्यालय का भवन बारिश में छत से टपकता है पानी
- शौचालय क्षतिग्रस्त होने से खुले में शौच को मजबूर अध्यापिकाएं व छात्र छात्राएं
- विद्यालय में 70 बच्चे जान जोखिम में डालकरर कर रहे शिक्षा ग्रहण
अयोध्या। रुदौली तहसील के शिक्षा क्षेत्र मवई के ग्राम पंचायत छोटीबनी में बने प्राथमिक विद्यालय का मूल भवन बेहद जर्जर हो चुका है। जान जोखिम में डालकर बच्चे कर रहे पढ़ाई। भवन का प्लास्टर उखड़ कर गिर रहा है दीवारें दरकी हुईं हैं,बारिश में छत से टपक रहा पानी।जर्जर व दयनीय मूलभवन के अलावा विद्यालय में लगा चौकी नाली विहीन इंडिया मार्का हैंडपंप, रसोई घर,गेट विहीन अपूर्ण टूटी हुई चाहर दिवाली, विद्यालय का मूत्रालय विहीन विद्यालय का शौचालय, विद्यालय में महिला अध्यापक की तैनाती होने के कारण विद्यालय की अध्यापिकाओं सहित बच्चों को रूदौली शुक्लापुर सम्पर्क मार्ग पर स्थित होने के कारण खुले में शौच क्रिया हेतु जाने के लिए मजबूर हैं जिन्हें शौच क्रिया के लिए बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत बनी के प्राथमिक विद्यालय भवन के साथ-साथ पूरा ग्राउंड खस्ताहाल हो चुका है। इसी खस्ताहाल व जर्जर विद्यालय में लगभग 70 बच्चे शिक्षा ग्रहण करने उपस्थित रहते हैं।विद्यालय में दो सहायक अध्यापक, एक हेड मास्टर,एक शिक्षामित्र की उपस्थिति रहती है। प्राथमिक विद्यालय में हैंड पंप तो लगा है पर हैड पम्प की चौकी गायब है। पानी पीने के दौरान खतरा बना रहता है कब बच्चे गिरकर चोटिल हो जाए जिसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।विद्यालय की बाउंड्री एक दम ध्वस्त हो चुकी है।जहा एक तरफ सरकार की मंशा है की सरकारी विद्यालय चुस्त और दुरुस्त हों तो वही जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है।जब पत्रकारों की टीम ने इस जर्जर व खस्ताहाल प्राथमिक विद्यालय के बारे जानकारी कर बीएसए संतोष कुमार से विद्यालय की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया गया तो उन्होने कहा की बच्चों के लिए विद्यालय परिसर में स्वच्छ निर्मल जल की व्यवस्था मौजूद है और जर्जर भवन का मामला संज्ञान में है इस विषय पर जल्द ही संज्ञान लिया जाएगा।