थाना फेस 3 पुलिस द्वारा मोबाईल फोन टावर का सामान चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया माल मय एक बिना नम्बर प्लेट की इको कार बरामद

Video News

थाना फेस 3 पुलिस द्वारा मोबाईल फोन टावर का सामान चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया माल मय एक बिना नम्बर प्लेट की इको कार बरामद

नोएडा। दिनांक 24.07.2024 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से 13 सप्लाई कार्ड मोबाईल टावर के , 06 बडे कार्ड , 64 छोटे कार्ड मोबाईल टावर के व एक बिना नम्बर प्लेट की इको कार के साथ अभियुक्त 1- सरफराज उर्फ नेता पुत्र हाजी मकसूद नि0 म0नं0 1747 गली नं0 10 अहमद नगर नियर काँच का पुल थाना लोहियानगर जिला मेरठ उम्र 37 वर्ष , 2- मोनिश पुत्र असलम नि0 समर गार्डन हरि मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ उम्र 23 वर्ष , 3- संदीप पुत्र रमेश नि0 चाडगाँव तालुका श्रीगोंडा अहमद नगर थाना अहमद नगर महाराष्ट्र उम्र 27 वर्ष । को सै0 71 की रेड लाईट से होते हुए बालक नाथ मंदिर की तरफ जाने वाले रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *