अच्छी संगति और जनसेवा ही एक ऐसा मार्ग है जिस पर चलकर हम 100 के 100% सफल हो सकते है-इंजीनियर लख्मीचंद यादव
यूपी के जिला बदायूं की राजनीत में एक ऐसा ही बड़ा नाम है पूर्व एमएलसी श्री जितेन्द्र यादव जी का जिन्होंने जनसेवा की राह चलकर जिन्होंने परोपकार के कार्य करके बदायूं की राजनीत में अपनी सबसे अलग पहचान बनाई है जिनका मुकाबला वहां पर किसी से भी नही है।
दोस्तो श्री जितेन्द्र यादव बदायूं से भाजपा के पूर्व में एमएलसी रहे है व वर्तमान में वहां उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वर्षा यादव जिला पंचायत अध्य्क्ष है वही उनके छोटे भाई श्री विक्रांत यादव जो पूर्व में सहसवान से ब्लॉक प्रमुख थे आज उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कृतिका यादव वहां से ब्लॉक प्रमुख है।
हमारे अजीज मित्रों में से एक पूर्व एमएलसी श्री जितेन्द्र यादव जी ने हर वर्ष भारतीय जनसेवा मिशन के होने वाले स्थापना दिवस मे अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग दिया है वही वो हमेशा हमारे मनोबल को बढ़ाने का भी कार्य करते रहते है।
श्री जितेन्द्र यादव उत्तरप्रदेश के बाहुबली नेता पूर्व मंत्री पूर्व सांसद श्री डीपी यादव जी के सगे भतीजे है।