अयोध्या लोकसभा चुनाव के उपरांत भाजपा की हार को लेकर बाहरी लोगों द्वारा अयोध्या  नागरिकों को लेकर की जा रही अपमानजनक टिप्पणियां 

स्थानीय समाचार

अयोध्या लोकसभा चुनाव के उपरांत भाजपा की हार को लेकर बाहरी लोगों द्वारा अयोध्या  नागरिकों को लेकर की जा रही अपमानजनक टिप्पणियां 

अयोध्या। अयोध्या लोकसभा चुनाव के उपरांत अयोध्या सीट पर भाजपा की हार को लेकर बाहरी लोगों द्वारा अयोध्या अयोध्या की नागरिकों को लेकर जो अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं, अयोध्या वासियों को गालियां दी जा रही है, अयोध्या वासियों के लिए यह एक बड़ा षड्यंत्र है पूरी बीजेपी आईटी सेल इसमें साजिश पूर्ण ढंग से लगी हुई है अयोध्या वासी बुरी तरह से आहत है भाजपा की हार का ठीकरा अयोध्या वासियों पर फोड़ना, ना ही न्याय संगत है और ना ही तर्कसंगत धर्म सेना के तत्वावधान में उक्त बातें धर्म सेना प्रमुख एवं बाबरी विध्वंस के आरोपी संतोष दूबे ने स्थानीय होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने 10 वर्ष तक अपने मतदाताओं का हाल-चाल नहीं लिया, हिंदुत्व के मुद्दे पर सदैव फिसड्डी रहे, जनपद के किसी भी सामाजिक, आध्यात्मिक, आंदोलन में सम्मिलित नहीं हुए ऐसे प्रत्याशी की हार तो निश्चित रूप से होनी थी, जनपद के तमाम प्रशासनिक अधिकारी अयोध्या विकास के नाम पर कमीशन और लूटपाट का खेल खेल रहे हैं, जिसकी जानकारी पूर्व सांसद को थी, लेकिन वह खुद ही इस खेल में शामिल हो गए किसी के विरुद्ध कुछ नहीं बोल जिसका परिणाम जनता ने उन्हें हार के रूप में दिया, राम पथ पर सैकड़ो मंदिर तोड़ दे गए किंतु खजूर वाली मस्जिद जो की गुदडी बाजार के पास स्थित है ,उसे साफ-साफ बचा लिया गया, जिससे पूरा हिंदू समाज चिढ़ा हुआ था, राम जन्मभूमि ट्रस्ट का महासचिव अयोध्या वासियों को कर बदलते रहे किंतु स्वयं भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं इसका सबक भी अयोध्या वासियों ने भाजपा को सिखाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *