40 लाख की चाइनीज लहसुन जप्त
राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)
भारत नेपाल सीमा के नजदीक अवैध रूप से तस्करी कर ले जा रहे चाइनीज लहसुन को ट्रक सहित सीमा शुल्क मुख्यालय पटना के अधिकारियों ने मधुबनी इलाके से जप्त कर बड़ी कार्रवाई की है । ट्रक संख्या-DL-01-GE-2582 की तलाशी के दौरान मधुबनी जिला अंतर्गत अरेर थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा के नजदीक अवैध रूप से तस्करी कर ले जा रहे चाइनीज लहसुन को ट्रक सहित रविवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से जप्त कर लिया गया है । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई है। बिहार के मधुबनी रास्ते दिल्ली ले जाने की योजना थी । परंतु पुलिस द्वारा उक्त तस्करों की योजना को नाकाम कर दिया गया। बता दें कि जप्त किए गए लहसुन की वजन अनुमानत: 9744 किलोग्राम है। जिसका मूल्य लगभग 40 लाख 12 हजार होगा।
40 लाख की चाइनीज लहसुन जप्त
राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)
भारत नेपाल सीमा के नजदीक अवैध रूप से तस्करी कर ले जा रहे चाइनीज लहसुन को ट्रक सहित सीमा शुल्क मुख्यालय पटना के अधिकारियों ने मधुबनी इलाके से जप्त कर बड़ी कार्रवाई की है । ट्रक संख्या-DL-01-GE-2582 की तलाशी के दौरान मधुबनी जिला अंतर्गत अरेर थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा के नजदीक अवैध रूप से तस्करी कर ले जा रहे चाइनीज लहसुन को ट्रक सहित रविवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से जप्त कर लिया गया है । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई है। बिहार के मधुबनी रास्ते दिल्ली ले जाने की योजना थी । परंतु पुलिस द्वारा उक्त तस्करों की योजना को नाकाम कर दिया गया। बता दें कि जप्त किए गए लहसुन की वजन अनुमानत: 9744 किलोग्राम है। जिसका मूल्य लगभग 40 लाख 12 हजार होगा।