जनपद आगरा के तहसील एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी टिकैत में रविवार को शाम 8 बजे से डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती में तृतीय विशाल झाँकी का आयोजन किया गया।
भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक बीआर अंबेडकर की स्मृति में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती या भीम जयंती मनाई जाती है। यह अंबेडकर के जन्मदिन का प्रतीक है जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। बाबा साहब अम्बेडकर जी ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। अंबेडकर जयंती पर भारत के युवाओं में देशभक्ति की एक नई अलख जगे। बदलेगा वक्त और जमाना भी, जय भीम के उद्घोष से, ये आगाज करते हैं। बनने से कोई रोक नही सकता है। यह झाँकी गांव गढ़ी टिकैत पानी की टंकी से शुरू होकर पूरे गांव के चारो तरफ भ्रमण करती हुई दो घंटे में पुनः पानी की टंकी पर आकर समाप्त हो गई। इस दौरान अंबेडकर जी के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस तृतीय विशाल झाँकी का शुभारंभ समस्त ग्राम वासियों द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस शोभायात्रा का नेतृत्व ग्रामीणों द्वारा किया गया। इस शोभायात्रा में शामिल जन समूह ने सबका मन मोह लिया। शोभायात्रा में मौजूद आंबेडकर अनुयायियों एंव युवाओं ने जय भीम के उद्घोष से समां बांध दिया। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। और गांव के लोगों ने शोभायात्रा में शामिल अंबेडकर अनुयायियों एंव अन्य लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर की शिक्षा और योग्यता ने उन्हें महान बनाने का कार्य किया। हम सबको हर हाल में अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा। आप सभी आधी रोटी खा लेना लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाना क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जो कि गरीबी रेखा से उठाकर आने वाली पीढ़ी को अमीर और सम्मान से जिंदगी जीने का मार्ग प्रस्तुत कर सकती है। आपकी तरक्की का आधार भारत का संविधान तथा आंबेडकर मिशन है। शोभायात्रा को सफल बनाने में रामबीर सिंह , पत्रकार कप्तान सिंह चौधरी व रोहित सिंह , मोहित कपूर , भरत सिंह , प्रताप सिंह , गजाधर सिंह , शिव कुमार , दीपक कुमार , राज कुमार , राहुल कुमार , सोवरन सिंह , ब्रजेश कुमार , राकेश कुमार , दयाराम सिंह , शंकर लाल , अजीत सिंह , अजय सिंह , अमर सिंह , कालीचरण व सैकड़ों आंबेडकर अनुयायी मौजूद रहे।