सीआरटी व थाना सैक्टर 24 पुलिस द्वारा संयुक्त आपरेशन चलाकर अन्तर्राज्यीय व कुख्यात गिरोह के सरगना सहित 05 चार पहिया वाहन चोर गिरफ्तार व कब्जे से 17 चार पहिया गाडियां व अन्य उपकरण बरामद

Video News

सीआरटी व थाना सैक्टर 24 पुलिस द्वारा संयुक्त आपरेशन चलाकर अन्तर्राज्यीय व कुख्यात गिरोह के सरगना सहित 05 चार पहिया वाहन चोर गिरफ्तार व कब्जे से 17 चार पहिया गाडियां व अन्य उपकरण बरामद

नोएडा। दिनांक 31.07.2024 की रात्रि में सीआरटी व थाना सैक्टर-24 पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय व कुख्यात गिरोह के सरगना सहित 05 अभियुक्तों1.अब्बास उर्फ इकराम पुत्र इकबाल अहमद निवासी खलीलाबाद निदुला चौराहा सैन्ट थोमस पब्लिक स्कूल के पास थाना खलीलाबाद जनपद संन्तकबीर नगर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष,  2.कप्तान उर्फ भूरा उर्फ भूट्टन पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी नोगाँव थाना छाता जिला मथुरा उत्तर प्रदेश उम्र -28 वर्ष, 3.आरिफ उर्फ डोरामोन पुत्र याकूब निवासी कोटला सब्जी मण्डी तन्दूर वाली गली थाना देहली गेट मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र करीब 48 वर्ष, 4.आसिफ उर्फ पाटू पुत्र याकूब निवासी मकान न0- 07 मौहल्ला खिस्तयैजान नियर बनिया पाठा चौकी थाना कोतवाली मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र करीब 30 वर्ष, 5.अब्दुल रज्जाक पुत्र अब्दुल रसीद निवासी मलियो का चौक लाडपुरा थाना रामपुरा कोतवाली जिला कोटा राजस्थान उम्र -30 वर्ष को सैक्टर 54 चौकी कट के पास से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों की कब्जे/ निशादेही पर कुल 17 कार अलग अलग कम्पनी की, 02 चाबी बनाने वाले टैब, 02 टैब चार्जर, 02 कप्लर डाटा, हाई फ्रीक्यून्सी डिवाईस कोड, 03 गाडी लाक(इग्नेशन स्विच),07 रिमोट चाबी, 26 साधारण चाबियाँ, 21 पैकेट विभिन्न गाडियो के सेन्सर चिप(क्रेटा, किया, बलैनो, इनोवा, स्विफ्ट आदि), 02 पाने, 1 सुम्भी, 02 हथौडे, 01 छैनी, 01 टी, 02 वायर कटर, 01 रेती, 01 मल्टी प्लास, 01 साधारण प्लास, 02 टैस्टर, 01 हैवी मैग्नेट, एवं 05 आधार कार्ड(कुटरचित) व गिरफ्तारी 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *