नोएडा पुलिस के आला अधिकारियों के सामने नोवरा ने रखी संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ होने वाली समस्याओं व नए कानून के विषय में गाँवों की समस्याएं
नोएडा : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह के निर्देशन में एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में एसीपी प्रथम नोएडा श्री प्रवीण कुमार द्वारा NOVRA संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ होने वाली समस्याओं व नए कानून के विषय में जागरूकता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 11.7.2024 को ग्राम रोहिल्लापुर सेक्टर 132 में NOVRA संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ,श्रीमान वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सेक्टर 126 मय पुलिस बल व ग्राम रोहिल्लापुर, ग्राम शाहपुर ,ग्राम गढ़ी ,ग्राम गेझा ,ग्राम छलेरा , ग्राम अट्टा के सम्मानित लोगों के साथ प्रतिभाग किया गया तथा उपस्थित लोगों के साथ गांव में होने वाली समस्याओं व नए कानून के विषय में जागरूकता को लेकर चर्चा की गई तथा लोगों के द्वारा बताई गई समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।