पंडित ललित शर्मा ने लिखा अपने रक्त से पत्र कहां योगी जी लोनी की आबरू और बच्चों के उजड़ते भविष्य को बचा लीजिए जनता की आखिरी उम्मीद आप।:- *पंडित ललित शर्मा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा गाजियाबाद
गाजियाबाद : पंडित ललित शर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को अपने रक्त से चिट्ठी लिख अगवत कराया लोनी की जनता के सबसे बड़े संकट से। इस दौरान पंडित ललित शर्मा ने बताया कि दिनांक 02/07/2024 को लोनी उप जिलाधिकारी महोदय को मेरे द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि लोनी विधानसभा 53 में पिछले 2 साल के अंदर अंदर सैकड़ो ओयो होटल के नाम पर अवैध गेस्ट हाउस खोल दिए गए हैं जिन पर चलाने के नाम पर फर्जी परमिशन है क्योंकि वह मानकों के आधार पर खरे उतरते ही नहीं है 50,100,150 गज में है ये अवैध ओयो होटल उन सभी मैं से 43 फर्जी ओयो होटल की लोकेशन कैमरे से पिक्चर खींच नाम, लोकेशन, डेट, टाइम के साथ अवगत कराया और कहा कि ना तो लोनी के आसपास भी कोई ऐसा तीर्थ स्थल या पर्यटक स्थल, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, झील, पहाड़ इत्यादि ऐसी कोई भी जगह नहीं है जहां से बाहर से आकर लोगों को यहा कमरा लेने कि आवश्यकता हो। फिर भी सैकड़ो की तादात में बिना मानकों के यहां ये सब क्यों चलाएं जा रहे हैं कृपया इसकी सूची जनता को सार्वजनिक की जाए के कितनों को शासन प्रशासन द्वारा चेक कर विधिवत परमिशन दी गई है जो काम 1 घंटे का है प्रशासन उसे काम को एक हफ्ते तक भी नहीं कर पाया। ना ही कोई कार्रवाई हुई इसकी प्रतिलिपि मेरे द्वारा मंडल आयुक्त मेरठ, कमिश्नरेट गाजियाबाद, जिलाधिकारी गाजियाबाद को भी स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दी गई थी लोनी के यशस्वी विधायक माननीय श्री नंदकिशोर गुर्जर जी भी इन अवैध ओयो होटल में गलत कार्य होते हैं इन पर फर्जी परमिशन है इसको लेकर दो या तीन बार पत्र लिख चुके हैं पर नाम मात्र को उन पर सील लगाई जाती है और फिर उन्हें खोल दिया जाता है कुछ हि दिनों बाद। मेरे द्वारा भी शिकायत के 7 दिनों के उपरांत भी कोई जवाब या कार्रवाई न होने पर मैं खुद गाजियाबाद के यशस्वी सांसद माननीय अतुल गर्ग जी से मिल उनको मैंने तीन भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सभासद लोनी नगर पालिका और दर्जन भर सामाजिक संगठनों के समर्थन पत्र के साथ एक सभासद और तीन सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों के साथ इस सभी घटना से अवगत कराया माननीय सांसद जी ने जल्द सभी अवैध कार्य पर कार्रवाई होने का पत्र लिखकर जिलाधिकारी गाजियाबाद को भेज दिया जाएगा और कार्यवाही होगी ऐसा आश्वासन हमें दिया गया। मैं स्वयं जाकर भी जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद जी से भी मिला उन्होंने भी कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और जिलाधिकारी गाजियाबाद जी ने अधिकारी को फोन कर मेरे सामने टीम बनाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए पर पता नहीं क्या माफियाओं का दलालों का और कुछ अधिकारियों कि साठ गांठ इतनी मजबूत है कि एक हफ्ते से ज्यादा हो गया पर कोई भी कार्रवाई नहीं, कोई जवाब नहीं जबकि मेरे द्वारा कहा गया था कि अगर मैं गलत हूं तो मेरे पर कार्रवाई की जाए और अगर यह अवैध ओयो होटल गलत है तो इन लोगों पर करवाई कि जाए अगर सही है तो कितने हैं और गलत है तो कितने हैं इसके भी सूची सार्वजनिक कर दी जाए परंतु सब मौन है 15 दिन पहले मोदीनगर में 13 साल की बच्ची के साथ ऐसे ही अवैध ओयो होटल में बलात्कार कर दिया गया था जिससे पूरा गाजियाबाद जिला शर्मसार हुआ क्या लोनी में भी ऐसी घटना का कर रहे हैं इंतजार। लोनी में अश्लीलता का माहौल इतना गंदा हो गया है की रोड पर जब जाते हैं तो 299, 399, 499 में कमरे के प्रचार के लगे बोर्ड ऐसा प्रतीत करते हैं कि जैसे दिल्ली के जीबी रोड पर आ गए हो यह सब मिलकर लोनी को दूसरा जीबी रोड बनाने पर तुले हैं अपनी मनमानी कर रहे हैं आज 16 दिन बाद तक भी कोई कार्रवाई और जवाब नहीं जबकि मेरे द्वारा लोनी में जनता के बीच इस बात को रखा गया तो उन्होंने हजारों की तादाद में समर्थन दिया इससे माफियाओं में अवैध होटल बंद हो जाने के संकट कि वजह से उन्होंने मेरे परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रचने कि भी तैयारी तेज कर दि हैं मानसिक टॉर्चर कर रहे हैं कभी भी मेरे या मेरे परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है एक हफ्ते पहले एसीपी लोनी को इसके बारे में भी अगवत कर दिया गया था पर कोई कार्रवाई नहीं पर मैं एवं लोनी की देवतुल्य जनता के साथ-साथ उत्तर प्रदेश कि समस्त जनता को उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा विश्वास है कि उनके संज्ञान में यह मामला आते ही लोनी में भी मेरठ कि तरह कठोर कार्रवाई सभी गलत कार्य करने वालों पर होगी यह जनता का विश्वास है इन अवैध कार्य से पार्टी की भी छवि धूमिल की जा रही है अतः आपसे सादर निवेदन है कि इसकी एसआईटी टीम बनाकर जांच कर कर सभी पर करवाई कि जाए। ताकि लोनी की आबरू और लोनी के बच्चों का भविष्य और वर्तमान सुरक्षित रहे।
प्रतिलिपि :- पूर्व में दी गई उप जिलाधिकारी लोनी को पत्र की छाया प्रति, मेरठ मंडल आयुक्त जी, कमिश्नरेट गाजियाबाद व जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद जी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी गई स्लिप की छाया प्रति
भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान तीन माननीय सभासदों के समर्थन पत्र की छाया प्रति
निर्दलीय नगर पालिका के माननीय सभासद जी के पत्र के समर्थन पत्र की छाया प्रति
मेरे द्वारा लगाई गई सभी विभागों में आरटीआई की छाया प्रति
अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के समर्थन की छाया प्रति
पूर्व में लिखा गया माननीय विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर जी को अवैध आयो माफिया ओ के खिलाफ कार्रवाई के पत्र की छत्रपति
जिले के वर्तमान दो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के समर्थन की छाया प्रति
वर्तमान में लोनी में चलाए जा रहे रजिस्टर्ड 11 सामाजिक संस्थाओं के समर्थन की छाया प्रति
राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ देश व प्रदेश के पदाधिकारी के हस्ताक्षर सहित समर्थन पत्र की छाया प्रति
आंदोलन में विभिन्न प्रकार से सोशल मीडिया के द्वारा अपनी वीडियो बनाकर या व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर भेजे गए समर्थन की छाया प्रति के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ सीडी, एवं 2 तारीख से आज तक मीडिया बांधो द्वारा इस विषय में छापे गए सभी अखबारों की कटिंग के साथ-साथ वीडियो पेन ड्राइव में संलग्न कर रहा हूं
अतः और लोनी के सभी जागरूक निवासी आपसे बड़ी आस लगाकर बैठे हैं कि आप लोनी को दूसरा जीबी रोड नहीं बनने देंगे लोनी में हमारी बहन, बेटियों एवं नौजवानों को सही राहत से भटकाकर गलत दिशा दिखाई जा रही है जिससे हमारे देश की संस्कृति खराब हो रही है और हमारे बच्चों का वर्तमान और भविष्य एवं लोनी की आबरू को तार तार किया जा रहा है इसमें सम्मिलित सभी लोगों पर जांच कर मुझ समेत कोई भी दोषी हो सब कि जांच कर कार्रवाई करने की कृपा करें। लोनी की जनता आपकी सदा आभारी रहेगी।
जारीकर्ता:- पंडित ललित शर्मा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा गाजियाबाद एवं आंदोलन संयोजक अवैध ओयो होटल हटाओ लोनी बचाओ