राहुल गांधी आने वाले हैं अमेठी,कांग्रेस कार्यालय और गेस्ट हाउस के रंग-रोगन शुरू,नेताओं की आवाजाही तेज

Politics

अमेठी।लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद में अमेठी लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जोरशोर से प्रचार में जुटी हैं।कांग्रेस ने अमेठी से अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतारा है,लेकिन अब सुगबुगाहट तेज हो गई है।जिला केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय और उसके अंदर बने गेस्ट हाउस में रंग-रोगन तेजी से शुरू हो गया है।कयास लग रहा है कि गांधी परिवार जल्द ही अमेठी में आकर चुनावी अभियान का शुभारंभ करेगा।जिले के कांग्रेसियों का कहना है कि सभी को राहुल जी का इंतजार है।

बताते चलें कि गौरीगंज में बने केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय और गेस्ट हाउस में पिछले कुछ समय से सुगबुगाहट तेज गई है।यहां साफ-सफाई के साथ रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है।कार्यालय सहित गेस्ट हाउस में मजदूर लगातार बड़ी तेजी से कार्य कर रहे हैं।कार्यालय में उगी हुई घास की कटाई, कोने-कोने की सफाई,पेंटिंग और दरवाजों को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है।काफी समय से कार्यालय बंद था।ऐसे में एकबार फिर से इसमें सुगबुगाहट से कांग्रेसी उत्साह में हैं।नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यालय में बने गेस्ट हाउस में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान गांधी परिवार ने कई बार रात्रि विश्राम किया था,लेकिन चुनाव में राहुल गांधी की हार के बाद गेस्ट हाउस में ताला झूलने लगा था।उसके बाद कभी भी गांधी परिवार का कोई सदस्य इस गेस्ट में रुकने नहीं आया।

कांग्रेस दफ्तर के बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल जी हजारों किमी की न्याय यात्रा पूरी कर अमेठी आ रहे हैं। कार्यालय और गेस्ट हाउस को उनके अनुरूप तैयार किया जा रहा है।सभी को उनका इंतजार है।लोगों ने कहा कि गांधी परिवार के किसी न किसी सदस्य को अमेठी से चुनावी मैदान में आना चाहिए।

कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह कहते हैं कि अमेठी राहुल गांधी जी का घर है। समय-समय दफ्तर और गेस्ट हाउस की सफाई होती रहती है।फिलहाल रंगाई- पुताई चल रही है। कांग्रेस की सक्रियता देख स्मृति ईरानी डरी हुई हैं।अमेठी के सभी लोगों को राहुल गांधी का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *