श्री राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पुष्कर मैं

Video News

श्री राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पुष्कर मैं

रिपोर्ट सुरेश हनवनत सिह बारवा

खबर राजस्थान पुशकर

श्री हीरानन्दजी महाराज की 49वीं पुण्यतिथि बरसी पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम मुख्य अतिथि भवानी सिंहजी,भावेशसिंहजी पुत्र दिलीपसिंहजी सेवड़ परिवार नारवा विशिष्ट अतिथि प्रमोदसिंहजी,रविसिंहजी पुत्र शंकरसिंहजी बडी पोल परिवार मोहराई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉक्टर भंवरलालजी राजपुरोहित शासक सभा अध्यक्ष एवं सभापति गजेंद्रसिंहजी निम्बोल पंचायत भवन संस्थान कार्यकारीणी अध्यक्ष के सानिध्य मैं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगें श्री राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पुष्कर मीडिया प्रभारी सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के दौरान 1 अगस्त गुरुवार को शाम 5 बजे से 7 बजे तक सुन्दर काण्ड पाठ एवं रात्रि 8 बजे आम सभा का आयोजन होगा जिसमें हवन,ध्वजारोहण एवं महाप्रसादी की बोलिया बोलकर भामाशाह परिवार लाभ ले सकेंगे 2 अगस्त शुक्रवार को यज्ञ अनुष्ठान,ध्वजारोहण की विधिवत रस्म के बाद महाप्रसादी होगी इस दौरान पंचायत भवन संस्थान के संरक्षक मोहनसिंहजी मादड़ी भीकसिंहजी टूकलिया, चतुर्भुजसिंहजी कोसाणा उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह जी मोहराई सुमेरसिंहजी देसलसर बीकानेर सचिव बाबुसिंहजी सांगावास कोषाध्यक्ष पदमसिंहजी ढ़ाबर सहमंत्री रामप्रकाशसिंहजी उजौली,संगठनमंत्री रामनारायणसिंहजी छोटा नरैना,नारायणसिंहजी निमाज,ऑडिटर रामकिशन सिहजी अजगरा,मुख्य सलाहकार कानसिंहजी रूपावास, सलाहकार उम्मेदसिंहजी कोसाणा,मीडिया प्रभारी नरपतसिंहजी ढ़ढोरा , सुरेश राजपुरोहित बारवा,गजेन्द्रसिंहजी बाडा गौरीशंकरसिंहजी,पर्वतसिंहजी मोहराई,जालमसिंहजी बिकरलाई,जगदीशसिंहजी सहित सम्पूर्ण कार्यकारीणी पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम को हर्षोउल्लास से मनाने की तैयारियों मे जूटे हुए है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *