क्षेत्र में तहसीलदार का गरजा बुलडोजर बहुत सोर्स के बाद भी सरकारी भूमि कराई गई मुक्त
तहसीलदार भेजे थे कब्जा हटाने की नोटिस, मौके पर राजस्व टीम को घर की महिलाएं बाधा उत्पन्न के साथ पैदा कर दी थी खलल।
जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा
जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के गोनौली (सिंगरामऊ) गांव में सरकारी भूमि पर लम्बे समय से कब्जा किए कब्जा धारी से जिला अधिकारी द्वारा द्वारा चलाए जा रहे शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त अभियान के क्रम में तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा बुलडोजर लगवा कर मुक्त करवाया गया जो जिले में चर्चा बनी है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में आराजी न. 234 रकबा 0.023 हेक्टेयर बंजर भूमि खाते की जमीन को उक्त गांव के रमाकांत पुत्र राजदेव द्वारा अतिक्रमण कर के जोत कर खेत बना लिया बना कर कब्जा किया गया था। जिस रकबे से लगभग 7 से 8 घर के लोग व अन्य राहगीरों का आनेजाने का उपयोगी मार्ग माना जाता है। इन घर के लोगों द्वारा तहसील में समाधान दिवस पर बदलापुर तहसीलदार राकेश कुमार के समक्ष लिखित शिकायत पत्र दिया गया। जिस क्रम में राजस्व टीम भेजकर सीमांकन के साथ चिन्हीत करवा गया। साथ ही कब्जाधारी को लिखित नोटिस भेजा गया कि कब्जा हटा कर सरकारी भूमि मुक्त कर दें। किंतु उक्त द्वारा कब्जा नहीं हटा गया और मौके पर पहुंची राजस्व टीम घर की महिलाएं भद्दगी करने के साथ कब्जा हटाने के दौरान खलल पैदा किया गया। जिस बात की जानकारी राजस्व टीम द्वारा तेजतर्रार तहसीलदार राकेश कुमार को हुआ। जिस के पश्चात तहसीलदार ने सिंगरामऊ पुलिस टीम राजस्व कर्मियों को साथ लेकर मौके पर मौजूद रहते हुए उक्त रकबे को बुलडोजर लगवा कर मुक्त करवा दिया गया। उक्त कार्यवाही से जहां बारिश में आने जाने वाले उक्त आठ दस घर के लोगों को आवागमन मे मदद के साथ अन्य राहगीरों के परिवारों को बड़ा सहयोग हो गया जिसकी इन लोगों में संतुष्टि दिखाई दी। वहीं इस कार्यवाही से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा है तो क्षेत्र के लोगों में कार्यवाही की खुशीयां और प्रशंसा देखा गया। बताते हैं कि कब्जाधारी उक्त कब्जे को रोकने के लिए बहुत जतन किया गया पर डीएम के आदेश के क्रम में तहसील प्रशासन के सामने एक भी न चली।