थाना दनकौर पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त(पति) गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर : दिनांक 24.08.2024 को वादी निवासी सराय काले खाँ, नई दिल्ली द्वारा थाना दनकौर पर सूचना अंकित करायी गयी थी कि उनकी पुत्री की शादी वर्ष-2020 में ग्राम जगनपुर, थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर में हुई थी। उनकी पुत्री को ससुराल वाले दहेज के लिये परेशान व मारपीट करते थे। दिनांक 24.08.2024 को ससुरालीजनो द्वारा मिलकर दहेज के लिये उनकी पुत्री की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना दनकौर पर तहरीर देकर मु0अ0सं0 221/24 धारा 85/80(1)/115(2) बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कराया गया था।
दिनांक 31.08.2024 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व गोपनीय सूचना की सहायता से दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त दीपक भड़ाना पुत्र रमेश भड़ाना निवासी जगनपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर(मृतका का पति)। को एनआरआई सिटी के सामने यमुना एक्सप्रेस-वे अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा उपरोक्त में पूर्व में 03 नामजद अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार गौतमबुद्धनगर भेजा जा चुका है ।