Featured Video Play Icon

रामलीला नाट्य मंचन से श्री राम के आदर्श व मर्यादा को जीवंत किय

Press Release

आगरा । केदार नगर बी ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर पर राम नवमी के अवसर केदार नगर वेलफेयर सोसाइटी ने भावी पीढ़ी को श्री राम के आदर्श और मर्यादा से संस्कारित करने के लिए सुंदरकांड के पाठ के बाद श्री राम लीला नाट्य मंचन का आयोजन किया। जिसमें कॉलोनी के सैकड़ों परिवारीजनो और बच्चों ने प्रतिभाग किया। श्रीराम दरबार के स्वरूप बनकर बच्चों ने रामलीला नाट्यमंचन से श्रीराम के आदर्शों को जीवंत किया तो तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता के के भारद्वाज ने कहा कि श्रीराम भारत देश की आत्मा है, प्राण है। श्रीराम भारत के राष्ट्र पुरुष है। राम जन-जन के राम बने, तभी श्रीराम बने। वे जन-जन के राम नहीं बनते तो राजा राम ही कहलाते। श्रीराम को जनश्रुतियों में जीवित रखने का कार्य जितना रामायण व रामकथा ग्रंथों ने किया, उतना ही बड़ा कार्य रामलीलाओं ने किया।
कार्यक्रम में पार्षद रवि दिवाकर,समिति संरक्षक बृज किशोर वर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष दयाशंकर वर्मा, रितेश शुक्ला, प्रबल चौहान, श्रवण कुमार शास्त्री, मनीष अग्रवाल,राजेंद्र उप्रेती पंकज जादौन आदि प्रमुख सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *