थाना बीटा 2 पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड में 01 घायल बदमाश सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्तो के कब्जे से लूटे गये पाँच मोबाइल फोन, 01 तमन्चा, 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बरामद।
ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा एनआरआई कट गन्दे नाले के पास चैकिंग के दौरान मो0सा0 सवार को रूकने का इशारा किया, बदमाश पुलिस को देख भागने लगे जिस पर पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया जाने लगा। पुलिस को आता देख बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी। आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में बदमाश शुहेब पुत्र सलीम निवासी सराय झांझर थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर गोली लगने से घायल तथा इसके साथी फजल पुत्र फरीद निवासी सरकारी अस्पताल के पास कस्बा व थाना सिकन्दराबाद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो कि राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल फोन लूटने / छीनने की घटना को अन्जाम देते हैं। अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये पांच मोबाइल फोन, 01 तमन्चा, 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 स्पलैण्डर रजि0 नम्बर यूपी 14 बीए 7440 बरामद।