थाना सेक्टर-113 पुलिस व सर्विलांस टीम नोएडा द्वारा राहगीरो से चेन स्नैचिंग कर बेचने व खरीदने वाले एक महिला अभियुक्ता सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से 06 रूपांतरित छीनी हुयी चेन, 04 छीनी हुयी चेन के टुटे हुये टुकडे, 01 जोडी कानों के कुंडल पीली धातु के, 02 अवैध तंमचे तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद।
नोएडा : दिनांक 26.10.2024 को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एफएनजी रोड से राहगीरो से चेन स्नैचिंग करने वाले अभियुक्त 1.आदित्य पुत्र प्रमोद सिंह 2.सनी पुत्र सूरज को गिरफ्तार किया गया व इनकी निशादेही से महिला अभियुक्ता 3.ममता (अभियुक्त सनी की मां) पत्नी सूरज व 4.जोहेब पुत्र जाहिर को गिरफ्तार किया गया है।
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्त आदित्य व सनी उपरोक्त राहगीरो से चेन छीनकर भाग जाते है तथा अभियुक्त सनी राहगीरों से छीनी हुये चेन व अन्य आभूषण आदि को अपनी माँ ममता को बेचने के लिए दे देता है। अभियुक्त सनी की माँ/अभियुक्ता ममता छीनी गयी चेनों व अन्य आभूषण आदि को अभियुक्त जोहेब (सुनार) उपरोक्त को बेच देती है तथा सुनार जोहेब जिसकी जेड ज्वैलर्स के नाम से गाजियाबाद में दुकान है, छीनी गयी चेनों व अन्य आभूषणों को रूपांतिरत कर बेच देता है तथा पूर्ण प्रकरण में जो भी धन अर्जित होता है उसे ये लोग आपस में बाँट लेते है। यदि अभियुक्त आदित्य व सनी को चेन छीनते समय कोई इनका विरोध करता है तो ये लोग इनको डराने के लिए अपने पास अवैध अस्लाह तमंचे आदि रखते है जिससे ये लोगों को डराकर भागने में सफल रहते है।
अभियुक्त आदित्य व सनी उपरोक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा के भिन्न-भिन्न जगहों पर राह चलते लोगो को अकेला पाकर तथा उनको अपने पास रखे तमंचो से डरा धमकाकर उनके गले की चेन व अन्य आभूषण आदि छीनकर भाग जाते है तथा छीने गयी चेन व अन्य आभूषण आदि को बेचने के लिए सनी अपनी माँ ममता को दे देता है तथा सनी की माँ ममता उन चेन आदि को जोहेब सुनार को बेच देती है। जोहेब सुनार उनको रूपांतरित करके ग्राहको को बेच देता है तथा जो भी पैसा इस प्रकरण से अर्जित होता है उसे हम लोग आपस में बाँट लेते है।