बैंक लूट की योजना बना रहे 3 अपराधियों को लोडेड पिस्तौल व कट्टा के साथ किया गिरफ्तार
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
पुलिस ने बैंक लूट की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने लोडेड पिस्टल व कट्टा भी जब्त किया। सभी अपराधी फाइनेंस शाखा और मुजफ्फरपुर स्टेट बैंक लूट की योजना बनाने में लगे थे। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने चकिया में लगभग एक करोड़ की स्वर्ण आभूषण दुकान में डकैती में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की। एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई कर बड़ी घटना को अंजाम देने से रोक दिया। गिरफ्तार सभी अपराधी चकिया थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान चकिया थाना क्षेत्र के विवेक कुमार, राजू कुमार और रामु महतो के रूप में किया गया है।