फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों के आवेदन के लिए बुकिंग प्रक्रिया प्रारंभ

दिल्ली/एनसीआर

फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों के आवेदन के लिए बुकिंग प्रक्रिया प्रारंभ

गौतम बुद्ध नगर: जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में उप कृषि निदेशक गौतम बुद्ध नगर राजीव कुमार ने जनपद के कृषकों को बताया कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ कॉप रेज्ड्यू (सी०आर०एम०) योजना के तहत पराली प्रबन्धन के कृषि यंत्रों के आवेदन वर्ष 2024-25 हेतु बुकिंग 02.07.2024 को मध्याह्न 12:00 बजे से प्रारम्भ है, जो 16.07.2024 रात्रि 12:00 बजे तक की जायेगी। बुकिंग हेतु विभागीय दर्शन पर यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें, लिक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने फसल अवशेष प्रबन्धन वाले कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग प्रकिया के संबंध में बताया कि-

1-समस्त प्रकार के फसल अवशेष प्रबन्धन वाले कृषि यंत्रो पर अधिकतम 50 प्रतिशत एवं कस्टम हायरिंग सेंटर पर अधिकतम 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
2-लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थी का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।
3-योजनान्तर्गत फसल अवशेष प्रबन्धन वाले कृषि यंत्रों हेतु पंजीकृत कृषक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर हेतु ग्रामीण उद्यमी एवं एफ०पी०ओ० आवेदन कर सकते है।
4-आवेदन के समय ही कृषक को यंत्रवार निर्धारित जमानत धनराशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। लक्ष्य अवशेष न रहने पर एवं ई-लॉटरी में चयनित न होने वाले सम्बन्धित कृषकों को जमानत धनराशि वापस कर दी जायेगी।
5-10001 रुपए (दस हजार एक) से 100000 रुपए (एक लाख) तक अनुदान के कृषि यंत्री हेतु जमानत धनराशि 2500 रुपए होगी। 100000 रुपए (एक लाख) से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु जमानत धनराशि 5000 रुपए होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *