सांसद डॉ महेश शर्मा लोकसभा की हाउसिंग कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त
गौतमबुद्ध नगर: जिले के वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा को संसद के विशेष सत्र को समाप्त होने के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हाउसिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है ।इस कमेटी में लोकसभा के 12 सदस्यों को नामित किया गया है और महेश शर्मा इस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं ।यह समिति सांसदों के लिए आवासीय सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाएं देखती है ।
मिली जानकारी के अनुसार वुधवार को संसद का विशेष सत्र समाप्त हुआ है ।सत्र समाप्त होते ही कई समितियों का गठन किया गया है।जिसमें एक समिति हाउसिंग कमेटी है जिसका अध्यक्ष डॉ महेश शर्मा को बनाया गया है।इस समिति का मुख्य उद्देश्य सांसदों को उचित और सुविधाजनक आवास प्रदान करना है ।और समिति सभी लोकसभा के वर्तमान मुद्दों पर भी कार्य करती है ।
समिति के अध्यक्ष डॉ महेश शर्मा ने जिले में हैट्रिक लगाई है इनकी जीत लोकसभा में यूपी की सबसे बड़ी जीत है ।डॉ महेश शर्मा 5.5 लाख वोटो से भी ज्यादा जीते हैं और लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं।