आगामी 07 जुलाई को संघ लोक सेवा आयोग की मंशा के अनुरूप पर्सनल असिस्टेंट इन ईपीएफओ एंड नर्सिंग ऑफिसर इन ईएसआईसी परीक्षा को जनपद में सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुचीता के साथ संपन्न कराने को जिला प्रशासन कृत संकल्पित

Video News

आगामी 07 जुलाई को संघ लोक सेवा आयोग की मंशा के अनुरूप पर्सनल असिस्टेंट इन ईपीएफओ एंड नर्सिंग ऑफिसर इन ईएसआईसी परीक्षा को जनपद में सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुचीता के साथ संपन्न कराने को जिला प्रशासन कृत संकल्पित

  1. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में 7 जुलाई 2024 को होने वाली परीक्षा की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
  2. संघ लोक सेवा आयोग की मंशा के अनुरूप सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें अधिकारीगण
  3. परीक्षा केंद्रों पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अंदर नहीं जा पाए, इस पर पुलिस विभाग के अधिकारी गण रखें विशेष फोकस
  4. परीक्षा में लगाए गए समस्त अधिकारीगण समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंचकर अपने दायित्वों का करें निर्वहन
  5. आयोजित होने वाली परीक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

गौतम बुद्ध नगर : संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली की मंशा के अनुरूप जनपद में 07 जुलाई 2024 को दो पालियों में 03 केंद्रों पर होने वाली पर्सनल असिस्टेंट इन ईपीएफओ एंड नर्सिंग ऑफिसर इन ईएसआईसी परीक्षा को जनपद में सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुचीता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने आगामी 07 जुलाई को जनपद में परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की तैयारियों को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं लोकल इंस्पैक्टिंग ऑफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापक के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारीगण अपनी सभी तैयारियां परीक्षा से पूर्व संघ लोक सेवा आयोग के मानकों के अनुरूप सुदृढ़ करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन ढंग से संपन्न कराने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का बहुत ही अहम योगदान होता है, इसीलिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए मानकों के अनुरूप अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करेंगे एवं संबंधित अधिकारीगण समय से अपनी-अपनी ड्यूटी स्थलों पर पहुंचकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाली परीक्षा में यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं लोकल इंस्पैक्टिंग ऑफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं एवं सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरण सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं, यदि कोई भी मूलभूत सुविधा, सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य उपकरण सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा हो तो तत्काल उसको सही कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर एंट्री कराते समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर विशेष फोकस रखा जाए, कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जा पाए, ताकि संघ लोक सेवा आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी 07 जुलाई को होने वाली परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराया जा सके। बैठक का सफल संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार के द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक डीसीपी रवि शंकर निम एवं समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इंस्पैक्टिंग ऑफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापक व जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *