इंसान बड़ा होता है अपनी सोच से,अपने व्यवहार से और अपने अच्छे कार्यो से पद पैसे से कदापि नही-इंजीनियर लख्मीचंद यादव

Video News

इंसान बड़ा होता है अपनी सोच से,अपने व्यवहार से और अपने अच्छे कार्यो से पद पैसे से कदापि नही-इंजीनियर लख्मीचंद यादव

41 वर्षो के कठिन संघर्षमय जीवन मे हमने हर जगह हर विभागों में हर राजनेतिक व गैर राजनेतिक दलों में बस एक ही चीज देखी है हर बड़ा नेता,हर बड़ा आदमी,हर बड़ा अफसर,और हर सीनियर कर्मचारी अपने से छोटे लोगो का शोषण करता है।

इन्ही सामन्तवादियों और इन्ही अहंकारियों के बीच रहकर हमने सबसे छोटे तबके के लोगो में बैठकर उन्हें अपना सहारा देकर बब्बर शेर बना दिया देखिए हमारी इन्ही खूबियों ने हमको बेजोड़ बना दिया है।

सन 2002 की बात है हम जहांगीराबाद के अहीर नगला गांव में एक बारात में गए तो जहांगीराबाद छेत्र में 20 हजार के इनामी बदमाश ने बारात में नाच कूद करने वाले गांव के लौंडो को बुरी तरह से पीटा व खूब उत्पात मचाया जिसके आतंक को कोई रोक नही सका गांव के कुछ लौंडे भागे-भागे हमारे पास पहुचे हम उस वक्त एक सुनसान जगह बैठकर सुरुर बना रहे थे गांव के उन लौंडो ने हमको जैसे ही सूचना दी तो हम तुरंत उनके साथ ही बारात की चढ़त में पहुच गए वो हिस्ट्रीशीटर बदमास व उसके केई गुर्गे पिष्टल व राइफल लेकर बेंड बाजे पर थिरक रहे थे हमने गांव के लौंडो को जैसे जी उन्हें उठाकर लाने का इशारा किया तो गांव के बहुत सारे लौंडे उन पर टूट पड़े और उनकी इतनी कुटाई जमीन पर लिटा-लिटा कर की जिन्होंने हमारे पैर पकड़कर माफी मांगकर अपनी जान बचाई।

देखिए उन मार खाने वाले कमजोर लोगो ने ही उन हिस्ट्रीशीटर बदमासो को बुरी तरह से जमीन पर लिटा-लिटा कर पीटा हमने तो सिर्फ उनको पीटने के लिए इशारा किया। हिस्ट्रीशीटर बदमास की व उनके गुर्गों की पिटाई होने पर पूरी बारात में हड़कम्प मचं गया कि दर्याव भगत जी के लड़के लख्मीचंद ने हिस्ट्रीशीटर बदमास को पिटवा कर अनर्थ कर दिया है अब बारात में 10-20 मर्डर होंगे कुछ भी नही हुआ बारात हंसी खुशी बाई इज्जत वापस लौट आई।

पिछले 41 वर्षो में हमारा हर कार्य अन्याय,अधर्म अत्याचार के खिलाफ रहा है और हमने हर जगह कमजोर,लाचार,बेबस,यतीम,दबे कुचलो का कदम कदम पर धोखे खाकर व अकेले रहकर भी साथ दिया है हमारे इन्ही कार्यो ने देखिए आज हमको कहाँ पहुंचा दिया है।

हां यह भी सत्य है जिस दिन हमने अपने प्रभाव व अपनी ताकतो का उपयोग सामंतवादी,अन्यायी,अधर्मी,अत्याचारियों अहंकारियों के पक्ष में कर दिया उस दिन हमारा विनाश निश्चित है इसलिए आप सभी का कर्तव्य व दायित्व बनता है हमारा सही मार्गदर्शन करना।

संघर्ष और जनसेवा है हमारा लक्ष्य।

इंजीनियर लख्मीचंद यादव राष्ट्रिय अध्यक्ष भारतीय जनसेवा मिशन पंजिकृत-नीति आयोग भारत सरकार सम्पर्क-9927530581

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *