क्षेत्र में आधार कार्ड न बनने से निवासी भटक रहे हर वार्ड में आधार केंद्र खुलवाने की मांग को लेकर निवासियों ने किया प्रदर्शन
साहिबाबाद। साहिबाबाद साइड 4 इंडस्ट्रियल एरिया वार्ड 43 के निवासी आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघर एवं बैंकों में जाने के लिए मजबूर आधार बनवाने के लिए व संशोधन करने के लिए जाते हैं जहां सुबह से ही लाइन लगानी पड़ती है जिसमें बैंक व डाकघर में 15 से 20 आधार कार्ड बनाने के लिए टोकन दिए जाते हैं व कुछ लोगों को निराशा का सामना करना पड़ता है। निराश व्यक्तियों को अगले दिन फिर से लाइन में लगकर टोकन लेने पड़ते हैं इस संबंध में वार्ड 43 कड़कड़ मॉडल निवासी अरुण तोमर ने एक्स के माध्यम से पीएमओ इंडिया एवं आधार कार्ड हेल्प सेंटर को एक्स को टैग कर नाराज लोगों द्वारा शिकायत को आगे अवगत कराने का प्रयास किया समाजसेवी अरुण तोमर ने बताया वार्ड में अगर कुछ लोग आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड व अन्य दस्तावेज में संशोधन कराते हैं क्षेत्र के कुछ दुकानदार मनमर्जी रेट लेकर संशोधन किया करते हैं वार्ड में आधार केंद्र न होने से यहां के निवासी राजधानी दिल्ली में करेक्शन कराने के लिए मजबूर हैं लोगों डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे लेकिन डाकघर के कर्मचारियों ने आधार नहीं बनाए जाते है कहकर लोगों को टरका दिया लोगों का कहना है उएछ डाकघर पर आधार कार्ड कई वर्षों से नहीं बनाए जाते नाराज लोगों ने रेल फाटक 4 सी कडकड मॉडल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए हर एक वार्ड में आधार केंद्र खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया इस मौके पर समाजसेवी अरुण तोमर मुकेश सतवीर विकास लख्मीचंद राम सेवक सुरेश चंद्र कुलदीप राघव आशीष मित्तल मौजूद रहे।