सीएम की जीरो टॉलरेंस नीति हुई फेल,दबंग भूमाफिया दिन रात कर रहे बड़े खेल

स्थानीय समाचार

लोकसभा चुनाव का फायदा उठाकर सक्रिय हुए गुंडे भूमाफिया

सोरखा गांव में शिव गेट के आसपास प्राधिकरण की जमीन पर चल रहा है अवैध निर्माण

मौके का फायदा उठाकर मिस्त्री और मजदूर लगाकर कराया जा रहा है अवैध निर्माण

प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है अवैध निर्माण

नोएडा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार माफियाओं और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. राज्य में अपराधियों के खिलाफ भी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं कहते हैं कि प्राधिकरणों और नगरीय निकायों में भू-माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कठोरतम कार्रवाई जारी रहनी चाहिए, भूमि सरकारी हो या निजी, अवैध कब्जे की हर शिकायत पर पूरी संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई होगी।भले ही प्रदेश में बैठी सरकार सरकारी जमीनों को खाली कराने के लिए भू-माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रही हो, लेकिन आज भी नोएडा में भू-माफिया सरकारी जमीनों को ताल ठोक कर अपना निवाला बना रहे है।नोएडा में भूमाफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हैं। सरकार और प्रशासन के लाखों प्रयास के बावजूद भी यहां भूमाफियाओं की बल्ले बल्ले है।नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर भूमाफिया चांदी काट रहे है जो प्राधिकरण की जमीन बचती है उस पर तत्काल अपना कब्जा कर लेते है।भूमाफियाओं के चांदी के जूते के कारण भ्रष्ट अधिकारी भी इनका खुलेआम साथ देते हैं।

*नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे हैं अवैध कब्जे*
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार खत्म करने के लाख प्रयास किए जा रहे हों लेकिन उसके बावजूद भी भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।ऐसा ही मामला नोएडा के सोरखा गांव का है यहां भूमाफिया प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। जिस जमीन पर ग्राम वासियों के लिए बारात घर, पार्क, स्टेडियम,डिस्पेंसरी बननी चाहिए उन जमीनों को प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों ने मोटी रकम लेकर भूमाफियाओं की भेंट चढ़ा दी है इसी प्रकार प्राधिकरण की काफी जमीन पर
भूमाफियाओं ने अपने पैर पसार लिए हैं और जमीन को करोड़ों में बेच दिया है । इन भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामों के कारण गांव के हालत बद से बदत्तर हो रहे हैं।भूमाफियाओं के चांदी के जूते के कारण सरकारी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री भी कराई गई।

*सीएम की जीरो टॉलरेंस नीति हुई फेल*
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार है और जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है और अबैध कार्य करने बालों को सलाखों के पीछे लगातार भेजा रही है ।लेकिन नोएडा में सीएम की जीरो टॉलरेंस नीति फेल होती हुई नजर आ रही है सोरखा गांव में इस नीति का कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है ।
सोरखा शिव गेट के आस पास प्राधिकरण की जमीन पर गुंडे भूमाफिया दिन दहाड़े अवैध कब्जा कर रहे हैं लेकिन किसी प्रकार की भी कोई कार्यवाही इन पर नहीं हो रही है ।इन भूमाफियाओं के साथ साथ प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारी भी सरकार की नीति को बट्टा लगा रहे हैं ।

*खबर प्रकाशित होने पर भी नहीं होती कार्यवाही*
प्रदेश सरकार के सख्त आदेश हैं कि सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए और जो संलिप्त हो उनको सलाखों के पीछे भेज देना चाहिए लेकिन इतने सारे आदेश के बाबजूद भी नोएडा में भूमाफिया दिन रात फल फूल रहे हैं और प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर करोड़ों में बेच रहे हैं लेकिन इन पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ ढाक के तीन पात होते हैं ।
सोरखा गांव में शिव गेट के आसपास प्राधिकरण की जमीन पर टीन शेड लगाकर अंदर ही अंदर भूमि को कब्जाया जा रहा है ।शिकायत पर प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारी आते हैं और रुपए लेकर चले जाते हैं ।कई बार इस संबंध में खबर भी प्रकाशित की गई लेकिन किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही भूमाफियाओं पर नहीं हुई आज भी कब्जा बरकरार है ।जिस जमीन पर ग्रामीणों की सुविधा के लिए कार्य होने थे उस जमीन को भूमाफिया डकार रहे हैं ।

*जमीन की नहीं करूंगा चौकीदारी होने दो कब्जा-सीनियर मैनेजर के वी सिंह*
सोरखा शिव गेट के आसपास प्राधिकरण की जमीन पर दिनदहाड़े कब्जा हो रहा है दबंग भूमाफिया खुलेआम जमीन को कब्जा रहे हैं अवैध कब्जे की शिकायत गांव के एक समाजसेवी द्वारा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर से की तो सीनियर मैनेजर के वी सिंह अपने कर्तव्यों का पालन न करते हुए बोले कि कब्जा हो रहा है तो होने दो मैं कोई जमीन की चौकीदारी थोड़ी करूंगा ।इस बात से स्पष्ट यह शिद्ध होता है कि प्राधिकरण के ज्यादातर अधिकारी इन दबंग भूमाफियाओं से मिले हुए हैं और अपनी ही जमीन पर दिनदहाड़े कब्जा करा रहे हैं ।

अब देखने वाली बात यह होगी कि कब प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों की आंख खुलती है और जमीन कब्जा मुक्त होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *