सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में प्रेमचंद की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन।
जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा
जौनपुर। जिले के बदलापुर नगर में स्थिति सल्तनत बहादुर पी जी कालेज में आज दिनांक 30,7,2024 को कथा सम्राट प्रेमचंद की जयंती के पूर्व संध्या पर महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने अधिक उत्साह से सहभागिता किया। कार्यक्रम की सुरूवात में सरस्वती वंदना को रजनी एंव काजल द्वारा किया गया। कार्य क्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने किया। मुख्य वक्ता प्रो.डी के पटेल, (हिंदी विभागाध्यक्ष), विशिष्ट वक्ता डा. रेखा मिश्रा एंव डा. रोहित सिंह रहे। कार्यक्रम में पूजा, अर्पिता, काजल अन्य ने अपनी वैचारिकता को कुशलता से प्रस्तुत किया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन और संचालन महाविद्यालय की शिक्षिका डा. पूनम श्रीवास्तव (हिंदी विभाग) के द्वारा किया गया।