भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था ब्राउन शुगर, गिरफ्तार
राहुल कुमार प्रियदर्शी (बिहार)
मधुबनी। भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात 18 वीं बटालियन एस एस बी मुख्यालय राजनगर के कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा के निर्देशानुसार “सी” समवाय पिपराही के समवाय प्रभारी निरीक्षक राज कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर भारत के स्तंभ संख्या-254 के रास्ते चोरी छुपी नेपाल में प्रवेश कर रहे थे। जिसकी भनक एस एस बी जवानों को लग गया। तभी एक व्यक्तियों की तलाशी ली गई,तलाशी के दौरान 45 ग्राम संभावित मोर्फिन ब्राउन शुगर प्राप्त किया गया। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम शिव कुमार साह उम्र 27 पिता अशोक साह निवासी ग्राम पिपराही,थाना लदनियां बताया।इन तस्करों द्वारा मोर्फिन (ब्राउन शुगर) को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्करों को प्राप्त मोर्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ लदनिया थाना को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।