थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा 03 लुटेरे/चोर अभियुक्त गिरतार, कब्जे से 03 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त एक मो0सा0 स्पलेण्डर व 02 अवैध चाकू बरामद
नोएडा : दिनांक 31.07.2024 को थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 03 लुटेरे अभियुक्तों 1.विशाल पुत्र राकेश नि0 गली नं0 1 विनोद कश्यप का मकान ग्राम बसई सैक्टर 70 थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष, 2. राजेन्द्र पुत्र ज्ञासी लाल नि0 ग्राम महरौली थाना वेव सिटी जनपद गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष, 3. सूरज पुत्र सुनील कुमार नि0 गोलू को एफएनजी सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से लूटे/चोरी गये 03 मोबाइल, 02 अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त मो0सा0 स्पलेण्डर बरामद।