जिलाधिकारी कि अध्यक्षता में जिला स्किल डेवलपमेंट कमेटी की बैठक हुई संपन्न
अत्यधिक रोजगार के स्कोप वाले ट्रेड में अधिक से अधिक युवाओं को दिया जाए प्रशिक्षण।
गौतम बुद्ध नगर : जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा कि अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा जिला स्किल डेवलपमेंट प्लान (डी0एस0डी0 पी0) तैयार करने हेतु जिला स्किल कमेटी के समस्त सम्मानित सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक अंतर्गत जिला स्किल डेवलपमेंट प्लान में कमेटी के सम्मानित सदस्यों के सुझावों को अंकित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त संस्थानों के समस्त प्रशिक्षित युवाओं को सेवायोजित कराया जाए और जिन संस्थाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है ऐसी संस्थाओं को नोटिस जारी किए जाए। साथ ही प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं से भी कहा कि युवाओं के ऐसे ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाए, जिसमें प्लेसमेंट की संभावना अत्यधिक हो, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत युवाओं को आसानी के साथ रोजगार प्राप्त हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह एवं प्रधानाचार्य आईटीआई और जनपद के समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।