जो आप अपने लिए करते हो वह आपके साथ चला जाएगा, लेकिन जो आप दूसरों के लिए करोगे वही आपकी विरासत बन जाएगा-इंजीनियर लख्मीचंद यादव

स्थानीय समाचार

जो आप अपने लिए करते हो वह आपके साथ चला जाएगा, लेकिन जो आप दूसरों के लिए करोगे वही आपकी विरासत बन जाएगा-इंजीनियर लख्मीचंद यादव

आज हर कोई अपने निजी स्वार्थ को साधने में इतना ज्यादा डूब चुका है की उनके अंदर मानवता व इंसानियत नाम की कोई चीज अब शेष बची नही रह गयी है आज हर कोई अपनी दुनिया मे मगन है दुनियादारी से किसी को अब कोई हमदर्दी व सहानुभूति नही है।

15/06/2024 यानी तीन दिन पहले एक 35 वर्षीय बिजली लाइनमैन (सविंदाकर्मी) युनुष खान की बिजली बेक करंट आने से दादरी रेलवे रोड पर बिजली के एक खम्बे पर ऊपर ही आकस्मिक निधन हो गया उसके लिए कोई एक भी जनप्रतिनिधि व कोई एक भी सामाजिक संगठन का अध्यक्ष आर्थिक सहयोग करने के लिए आज तक भी आगे नही आया है।

बिजली सभी को चाहिए लेकिन गरीब बिजली लाइनमैन की आवाज को ना तो जनता उठाना चाहती है और ना ही जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन उठाना चाहते है सच मे इस दुनिया मे गरीब का कोई भी नही है 41 साल तो हमको देखते हो गए है हमसे गरीबो कमजोरो का जो भी हित हो सका है हमने वो अपनी सामर्थ्य अनुसार जरूर किया है हम किसी भी ऐसे मौके से कभी चुके नही जहां हमने गरीब कमजोरो की आगे बढ़कर मदद ना की हो देखिए हमारी इसी एक खूबी ने हमको बेजोड़ बना दिया है।

साथियों युनुष खान बिजली लाइनमैन दादरी शहर में कार्यरत थे और मेरा घर दादरी देहात छेत्र में पड़ता है फिर भी हमने उनके निधन की सूचना सोशल मीडिया पर मिलते ही हमने सबसे पहले सोशल मीडिया पर उनके परिजनों का आर्थिक सहयोग करने की सबसे अपील की थी।

वही हमारी अपील का दादरी शहर के लोगो मे बड़ा असर हुआ है दादरी के काफी लोगो ने युनुष खान के परिजनों का बढ़ चढ़कर आर्थिक सहयोग किया है यही सहयोग हमने सन 2020 में बिजली लाइनमैन सविंदाकर्मी (दुष्यन्त ठाकुर) के बिजली बेक करंट से हुए आकस्मिक निधन पर किया था क्योंकि तपती गर्मी में रात और दिन ये 8 हजार वेतन पाने वाले संविदाकर्मी बिजली के फाल्ट दूर कर-करके हम सबको बिजली देते है इनके साहसिक कार्य को देखकर हमने जरूरत पड़ने पर मानवता का फर्ज ईमानदारी से निभाकर इनका हमेशा अपनी सामर्थ्य अनुसार सहयोग किया है।

भारतीय जनसेवा मिशन ने आज बिजली लाइनमैन युनुष खान के बीवी बच्चो की आर्थिक मदद के लिए 10, हजार 100 रुपये का चेक देकर आर्थिक सहयोग किया है आप सबसे भी जो आर्थिक सहयोग हो तो आप भी उनका जरूर सहयोग करें इससे बड़ा पुण्य इस धरती पर और कोई है ही नही।

संघर्ष और जनसेवा है हमारा लक्ष्य।

इंजीनियर लख्मीचंद यादव राष्ट्रिय अध्यक्ष भारतीय जनसेवा मिशन सम्पर्क-9927530581

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *