थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 12.10.2024 को विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत लगने वाले मेले के दृष्टिगत मेला स्थल/आसपास के क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मेला आयोजकों व स्थानीय नागरिको के साथ वार्तालाप की गयी
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्धनगर श्री बबलू कुमार द्वारा डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी व एसीपी तृतीय सेंट्रल नोएडा श्री वी एस वीर कुमार के साथ थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 12.10.2024 को विजयदशमी पर्व के दृष्टिगत लगने वाले मेले के दृष्टिगत मेला स्थल/आसपास के क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मेला आयोजकों व स्थानीय नागरिको के साथ वार्तालाप की गयी। उनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि मेले में पुलिसकर्मियों द्वारा सर्तक रहते हुए ड्यूटी की जाये एवं सुरक्षा व्यवस्था के कडे़ इंतजाम रखे जाये। उनके द्वारा मेला आयोजकों के साथ यातायात व्यवस्था व शांति व्यवस्था को लेकर संवाद करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।