ग्राम पंचायत के खरगवार निरीक्षण मे मिली खामियों से डीएम ने लगाई फटकार
सूरज गुप्ता/ शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
जिले के विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत खरगवार में डीएम डा0 राजा गणपति आर0 ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत में मिली खामियों से नाराज डीएम ने जिम्मेदार (बीडीओ व सचिव) लोगों को फटकार लगाई। ग्राम पंचायत में पहुंचते ही डीएम ने नकथर प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष, आरआरसी सेन्टर (कूड़ा घर) का निरीक्षण किये। जिसपर कूड़ा घर के फर्श टूटने और गांव से कूड़ा ना उठायें जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव सुश्री मिथलेश उपाध्याय को फटकार लगायीं। तत्पश्चात डीएम ने नकथर में बने इंटरलॉकिंग सड़क का जांच कियें, फिर खरगवार गांव मे स्कूल, राशन की दुकान, और जल जीवन मिशन के द्वारा कराये जा रहे कार्यों को देखा। गांव के विकास के लिए डीएम डा0 राजा गणपति आर0 ने ग्राम प्रधान को दिशा निर्देश देते हुए सचिव और बीडीओ के कार्य प्रणाली पर नाराज दिखे। वहीं सचिव ने सही से कार्य करने का अश्वासन दी। इस दौरान बीडीओ यशोवर्धन सिंह, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेश कुमार, तहसीलदार अजय कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर, लेखपाल मुस्ताक, प्रधान संघ जिला अध्यक्ष डॉ0 पवन मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष जफर आलम, सुनील सिंह, सुनील कुमार यादव, रामू सहानी, शिवलाल, विनोद शर्मा, अजीज, आसिफ नैय्यर, पप्पू गुप्ता, श्रवण जायसवाल, पवन कुमार, अजय चौहान, अजय मिश्रा, सिकन्दर यादव व ग्राम पंचायत से सम्बन्धित कर्मचारी के साथ ग्रामीण मौजूद रहें।