राम नगरी का अनोखा गांव, जहां दस साल से बिना अर्थिंग के चल रही विद्युत आपूर्ति

स्थानीय समाचार

राम नगरी का अनोखा गांव, जहां दस साल से बिना अर्थिंग के चल रही विद्युत आपूर्ति


अयोध्या । विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद अंतर्गत स्थित लक्ष्मीदासपुर गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से करीब 10 वर्षों से बिना अर्थिंग के सप्लाई दी जा रही है, जिसके चलते हमेशा लो वोल्टेज बना रहता है। वोल्टेज को ठीक करने के लिए उपभोक्ताओं ने जमीन में लोहे की सरिया डालकर अर्थिंग बना रखी है, गांव भर में अर्थिंग तार का जाल बिछा हुआ है। कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।
50 घर वाले लक्ष्मी दासपुर में करीब 40 लाइट कनेक्शन लोगों ने ले रखा है। हाल यह है कि बल्ब तक नहीं जल पाते। पंखा और कूलर चलने की बात कौन कहे। उपभोक्ता देवमाती, नरेंद्र राय, श्याम कुमारी, पुष्पा देवी प्रसाद, चंद्रिका मालती, रेनू, राम शंकर, रवि प्रकाश, अजय राय, दिलीप कुमार राय, रमाकांत, राजकरन, विजय शंकर, अंकित, कृष्णा मौर्य, रामचंद्र, दिनेश मौर्य बताते हैं कि ट्रांसफार्मर से आने वाली लाइन में 20 पोल लगे हैं, लेकिन अर्थिंग का तार नहीं लगाया गया, जिससे सदैव लो वोल्टेज बना रहता है।
यह हाल 10 वर्षों से है। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा गया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। खंभे और तार ही न लगाए गए होते तो ठीक था। खाना बनाने के लिए रात में मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ता है। इसको ठीक करने के लिए उपभोक्ताओं ने चुनाव में जनप्रतिनिधियों से भी कहा, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही जनप्रतिनिधि अपना वादा भूल जाते हैं। अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गांव में केबल लाइन के लिए प्रस्ताव हुआ है। जल्द ही काम शुरू होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *