गौतमबुद्ध नगर:-जिले की थाना बिसरख क्षेत्र के वरुणा हाइट्स सोसायटी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में विवाद के दौरान नीरज नामक व्यक्ति ने अपने साथी सुमित झा के सिर में ईंट मार दी इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना 13 जनवरी 2025 को हुई जब सुमित और नीरज साथ बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, और नीरज ने गुस्से में आकर सुमित के सिर पर ईंट मार दी।ईंट लगने से सुमित बेहोश हो गया और उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 14 जनवरी 2025 को सुमित की मृत्यु हो गई। घटना के बाद लेबर ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर थाना बिसरख में नीरज के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस ने आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित प्रचलित है।