नोएड़ा:-उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़े ही धूमधाम से महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है ,देश विदेश से महाकुंभ में आस्था रखने बाले लोग आ रहे हैं ।इसी दौरान पाकिस्तान से भारत आई सीमा ने नोएड़ा के सचिन मीना से शादी कर ली है और सनातन धर्म अपना लिया है इस दौरान सीमा की महाकुंभ के प्रति भक्ति देखने को मिल रही है ।खुद गर्भावस्था के कारण महाकुंभ नहीं जा पा रही हैं ।लेकिन सीमा व उनके पति सचिन मीणा ने संगम में 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाने का संकल्प लिया है ,उन्होंने बताया कि हमारी कुछ मन्नत पूरी हुई है इस कारण हम महाकुंभ में दूध भेजेंगे ।
सीमा सचिन के वकील डॉ एपी सिंह ने कहा कि ये महाकुंभ जाना चाहती थी लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रही,एपी सिंह ने कहा कि वह सीमा सचिन की ओर से प्रसाद चढ़ाने के लिए मंगलवार को कुंभ का दौरा करेंगें।
सीमा ने कहा कि चूंकि वह महाकुंभ में नहीं जा सकतीं, इसलिए वह सोशल मीडिया, टेलीविजन और मोबाइल के जरिए दर्शन करेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं तो नहीं जा सकती लेकिन मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि आपको महाकुंभ जरूर जाना चाहिए।सीमा की प्रेग्नेंसी के कारण सचिन भी महाकुंभ नहीं जा रहे हैं ।