बरेली में शर्मनाक हरकत, पीरियड आने पर छात्रा को किया ऑफिस के बाहर महिला उन्नति संस्था ने लिया संज्ञान,दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

Cover Story

गौतमबुद्ध नगर:- बरेली में महिला प्रधानाचार्य की शर्मनाक हरकत सामने आई है। स्कूल में परीक्षा देने गई एक छात्रा को पीरियड आ गया। छात्रा सेनेटरी पैड मांगने के लिए प्रधानाचार्य के ऑफिस पहुंची तो प्रधानाचार्य ने उसे ऑफिस के बाहर ही खड़ा कर दिया। उसे सेनेटरी पैड उपलब्ध नहीं कराया। एक घंटे तक छात्रा उसी हालत में ऑफिस के बाहर खड़ी रही और फिर उसी स्थिति में घर वापस चली गई।इसी शर्मनाक घटना को लेकर गौतमबुद्ध नगर में महिला उन्नति संस्था की पश्चिमी यूपी अध्यक्ष डॉ वंदना सिंह और जिलाध्यक्ष रेणुबाला शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्य महिला आयोग के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें महिलाओं के हित में उनकी प्राकृतिक आवश्यकताओं का ध्यान रखने और सभी शिक्षण संस्थानों में सैनेटरी पैड की व्यवस्था कराने का निवेदन किया गया है।

इस मौके पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट अध्यक्ष अंकिता राजपूत, सचिव रीना राज एंव समस्त टीम,महानगर उपाध्यक्ष ज्योति सक्सेना,सचिव किरण त्यागी,निशा सिंह,विपिन चौधरी,सीमा भाटी सहित अन्य टीम के साथी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *